Vistaar NEWS

‘संकटों से घिरी दुनिया भारत की तरफ आशा से देख रही है’, मोहन भागवत बोले- हम धर्म और संस्कृति के मार्ग पर चलते हैं

RSS Chief Mohan Bhagwat speaking on global crisis and India’s cultural path

संघ प्रमुख मोहन भागवत(File Photo)

RSS Chief on global crisis: राष्ट्रीय स्वंय सेवक संघ(RSS) मोहन भागवत ने कहा है कि आज पूरी दुनिया आशा के साथ भारत की तरफ देख रही है. दुनिया आज संकट में है और भारत से अपेक्षाएं हैं, क्योंकि भारत धर्म और संस्कृति के मार्ग पर चलता है. दुनिया की समस्याओं का समाधान भारत के पास है.

वैश्विक संकट के समाधान में भारत की बड़ी भूमिका

सोमवार को जबलपुर में ‘जीवन उत्कर्ष महोत्सव’ नाम का 5 दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन हुआ था.कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए संघ प्रमुख भी पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया. भागवत ने कहा, ‘भारत हमेशा ही धर्म और संस्कृति पर अडिग रहा है. भारत ने अपनी संस्कृति और आध्यात्मिकता की धरोहर को संजोकर रखा है. इसलिए वैश्विक संकट के समाधान में भारती की बड़ी भूमिका है.’

संघ प्रमुख बोले- हम सब एक हैं

संघ प्रमुख ने भारत की विश्व गुरु की छवि की बात की. उन्होंने कहा, ‘भारत ने समय-समय पर दुनिया को सही रास्ता दिखाने का अपना दायित्व दिखाता रहा है. हमसब जुड़े हुए हैं. ये जुड़ाव सिर्फ भारत के पास है. दुनिया के पास नहीं है, इसलिए दुनिया भारत की तरफ बड़ी उम्मीदों से देख रही है. जब लोगों का एक-दूसरे से जुड़ाव होता है तो वे एक-दूसरे से शालीनता से व्यवहार करते हैं. दुनिया के पास भारत के अलावा और कोई रास्ता नहीं बचा है. इसका कारण है कि भारत धर्म के रास्ते पर चलता रहा है.’

ये भी पढे़ं: MP News: ‘किसानों को 10 घंटे से ज्यादा देर तक बिजली देने पर कर्मचारियों की सैलरी कटेगी’, विद्युत वितरण कंपनी के आदेश पर बवाल

Exit mobile version