Vistaar NEWS

मालेगांव ब्लास्ट केस में बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पहला बयान, बोलीं- ‘कांग्रेस-विधर्मियों का मुंह हुआ काला…’

pragya_thakur

साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर

Malegaon Blast Case: महाराष्ट्र के मालेगांव ब्लास्ट केस में आरोपी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर बरी हो गई हैं. 2008 में हुए विस्फोट के मामले में 17 साल बाद NIA की कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. 31 जुलाई को कोर्ट का फैसला आने के इस पर सियासत भी गरमाई. अब भोपाल की पूर्व सांसद और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने बरी होने के बाद पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस समेत सभी विधर्मियों का मुंह काला हुआ है.

बरी होने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का पहला बयान

साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया- ‘भगवा आतंकवाद और हिंदू आतंकवाद के जन्मदाता कांग्रेस सहित सभी विधर्मियों का मुंह हुआ काला… भगवा ,हिंदुत्व और सनातन की विजय पर समस्त सनातनियों और देशभक्तों का हुआ बोलबाला बहुत-बहुत बधाई…. जय हिन्दूराष्ट्र, जय श्री राम…’

कांग्रेस ने कोर्ट के फैसले का किया स्वागत

इस फैसले का कांग्रेस ने भी स्वागत किया है. पूर्व CM कमलनाथ-दिग्विजय सिंह समेत तमाम कांग्रेस नेताओं ने कोर्ट के फैसले को स्वीकारते हुए सवाल उठाया कि अब जिम्मेदार कौन होगा?

ये भी पढ़ें- मुंबई हमले से लेकर मालेगांव ब्लास्ट तक…ध्वस्त हुई कांग्रेस की ‘भगवा आतंकवाद’ वाली फर्जी थ्योरी

2008 मालेगांव ब्लास्ट

साल 2008, तारीख 29 सितंबर… महाराष्ट्र के नासिक जिले के मालेगांव में बम ब्लास्ट हो गया. इस विस्फोट ने 6 लोगों की जिंदगी छीन ली. वहीं, 100 से ज्यादा लोग घायल हो गए.  यह विस्फोट रमजान के पवित्र महीने के दौरान हुआ, जिससे मामला और संवेदनशील हो गया. शुरुआत में जांच महाराष्ट्र ATS ने की थी, जिसने हिंदू चरमपंथी संगठनों पर शक जताया. बाद में मामला NIA को सौंपा गया.

ये भी पढ़ें- कौन हैं साध्वी प्रज्ञा ठाकुर? जिन्हें मालेगांव ब्लास्ट केस में किया गया बरी, भोपाल से है खास कनेक्शन

इस मामले में कोर्ट ने आरोपी पूर्व भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर, कर्नल प्रसाद पुरोहित, रमेश उपाध्याय, अजय राहिरकर, सुधाकर चतुर्वेदी, समीर कुलकर्णी और सुधाकर धर द्विवेदी को बरी कर दिया है.

Exit mobile version