MP Weather News: मध्य प्रदेश में अगले 2 दिन शीतलहर चलने का मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के कारण प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. पिछले 24 घंटे में सबसे ठंडा शाजापुर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा भोपाल, इंदौर, जबलपुर और उज्जैन समेत 15 शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे पहुंच गया. मौसम विभाग ने गुरुवार को भोपाल, इंदौर समेत 6 जिलों में कोल्ड वेव यानी शीतलहर चलने की संभावना है.
भोपाल में ठंड ने तोड़ा 84 साल का रिकॉर्ड
इस बार नवंबर के पहले सप्ताह से ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड बनी हुई है. स्थिति यह है कि रात का पारा लगातार नीचे जा रहा है. इसी वजह से भोपाल में नवंबर की सर्दी का पिछले 84 साल का रिकॉर्ड टूट चुका है. वहीं, इंदौर में भी 25 सालों में सबसे ज्यादा सर्दी दर्ज की गई है. मौसम विभाग ने पूरे नवंबर में तेज ठंड का दौर जारी रहने का अनुमान जताया है. अगले दो दिन तक प्रदेश में शीतलहर का अलर्ट रहेगा, जिसके बाद थोड़ी राहत मिल सकती है.
नवंबर के शुरुआत से ही पड़ रही कड़ाके की ठंड
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 22 नवंबर से दक्षिण-पूर्वी खाड़ी में एक निम्न दबाव क्षेत्र सक्रिय हो सकता है, जिसका असर मध्य प्रदेश के मौसम पर भी दिखाई दे सकता है. इस वर्ष नवंबर की शुरुआत से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जबकि अक्टूबर में औसत से कहीं ज्यादा 2.8 इंच बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य 1.3 इंच के मुकाबले 121% अधिक है.
ये भी पढे़ं- MP Weather: मध्य प्रदेश में बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठिठुरन, IMD ने जारी किया 21 जिलों में शीतलहर का अलर्ट
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की दी सलाह
मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है, खासकर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार व्यक्तियों को ठंड और शीतलहर से बचने के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की जरूरत बताई गई है. ड्राइविंग के दौरान सतर्क रहने और गर्म कपड़े पहनकर बाहर निकलने की सलाह दी गई है. राज्य के कई हिस्सों में लगातार बढ़ती ठंड के बीच लोग अपने-अपने तरीके से बचाव के उपाय करते नजर आ रहे हैं.
