Vistaar NEWS

‘जैसे ही मोदी जी पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले…’, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शेयर की भावुक करने वाली MY MODI STORY

shivraj_singh_chouhan_pm_modi

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शेयर की माय मोदी स्टोरी

Shivraj Singh Chouhan: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से पहले BJP के वरिष्ठ नेता माय मोदी स्टोरी शेयर कर रहे हैं. 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. इस मौके पर BJP 17 सितंबर से 2 अक्तूबर तक देशव्यापी ‘सेवा पखवाड़ा’ मनाएगी. साथ ही पार्टी के वरिष्ठ नेता हैश टैग #MYMODISTORY (माय मोदी स्टोरी) के साथ अपने निजी अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. इस कड़ी में केंद्रीय कृषि मंत्री और मध्य प्रदेश के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने एक भावुक किस्सा शेयर किया है.

मंत्री शिवराज सिंह ने शेयर की MY MODI STORY

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माय मोदी स्टोरी साझा करते हुए एक भावुक किस्सा शेयर किया है. यह किस्सा प्रधानमंत्री मोदी की मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री लक्ष्मीनारायण गुप्ता उर्फ नन्नाजी से मुलाकात का है.

शिवराज सिंह चौहान ने बताया भावुक किस्सा

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने माय मोदी स्टोरी शेयर करते हुए बताया- ‘जब नरेंद्र मोदी जी भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री थे, तब वे अक्सर मध्यप्रदेश आया करते थे. उन्होंने पूरे प्रदेश का व्यापक दौरा किया और असंख्य कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उनकी सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि वर्षों बाद भी वे उन कार्यकर्ताओं को याद रखते हैं, उनके बारे में पूछते हैं और उनके योगदान को सम्मान देते हैं. मुझे एक प्रसंग हमेशा याद रहता है. एक बार मोदी जी ने मुझसे लक्ष्मी नारायण गुप्ता जी के बारे में पूछा, जो कभी मंत्री भी रहे थे। बाद में जब मोदी जी भोपाल एक कार्यक्रम में आए, तो मैंने उनसे अनुरोध किया कि वे लक्ष्मी नारायण जी से मिलें. उन्होंने तुरंत सहमति दे दी.’

उन्होंने आगे बताया- ‘हमने लक्ष्मी नारायण जी को मोदी जी से मिलने के लिए आमंत्रित किया. हमें लगा था कि मोदी जी उनसे बस हालचाल पूछेंगे और आगे बढ़ जाएंगे. लेकिन जो हुआ, उसने सबको भावुक कर दिया. जैसे ही मोदी जी वहां पहुंचे, उन्होंने सबसे पहले झुककर लक्ष्मी नारायण जी के चरण छुए. वह दृश्य अत्यंत भावुक कर देने वाला था. भारत के प्रधानमंत्री, एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होने आए थे और फिर भी उन्होंने पार्टी के एक वरिष्ठ कार्यकर्ता के प्रति इतना सम्मान प्रकट किया. इससे साफ दिखता है कि मोदी जी पार्टी के विस्तार में योगदान देने वालों को कितनी श्रद्धा और मान देते हैं.’

ये भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2025: नवरात्र के 9 दिनों में माता रानी को चढ़ाएं 9 खास भोग, बरसेगा आशीर्वाद

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह ने आगे बताया- ‘जब मोदी जी उनसे मिले तो लक्ष्मी नारायण जी भी भावुक हो गए. मोदी जी ने धैर्यपूर्वक उनकी बातें सुनीं. चूंकि लक्ष्मी नारायण जी को ठीक से सुनाई नहीं देता था, इसलिए मोदी जी ने ऊंची आवाज में उनसे बातचीत की ताकि वे सब समझ सकें. उनसे आत्मीय वार्तालाप करने के बाद ही मोदी जी मंच की ओर बढ़े. उस मुलाकात के कुछ दिन बाद ही लक्ष्मी नारायण जी का निधन हो गया. ऐसा लगा मानो वे केवल मोदी जी से एक बार मिलने के इंतजार में थे. इस घटना ने मेरे मन में एक गहरी छाप छोड़ी.’

Exit mobile version