Vistaar NEWS

मुश्किल में सिंगर अदनान सामी, कार्यक्रम रद्द होने के बाद टीम ने नहीं लौटाए 17.62 लाख! कोर्ट ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट

Adnan Sami

सिंगर अदनान सामी

MP News: फेमस सिंगर अदनान सामी के खिलाफ ग्वालियर में धोखाधड़ी का आरोप लगा है. पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया कि इस संबंध में इंदरगंज थाने में शिकायत की. लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके बाद कोर्ट की शरण लेनी पड़ी. फिलहाल कोर्ट ने मामले को लेकर पुलिस से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. इस मामले की सुनवाई 24 नवंबर को होगी.

एडवांस के तौर पर लिए थे पैसे

हाईकोर्ट ग्वालियर के वकील अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि अदनान सामी का एक कार्यक्रम ग्वालियर में कराया जाना था. जिसकी फीस 33 लाख रुपए थी. सामी के खाते में लावन्या सक्सेना द्वारा एडवांस के तौर पर 17 लाख 62 हजार रुपये का भुगतान किया था. बाकि बची राशि कार्यक्रम के बाद देना तय हुआ था. लेकिन कार्यक्रम के कुछ ही दिन पहले उन्होंने अचानक से रद्द करते हुए कहा कि बाद में आयोजन करा लीजिए.

ये भी पढ़ें: बिहार ही नहीं, बंगाल में भी वोटर निकले प्रशांत किशोर, दोनों राज्यों की वोटर लिस्ट में है नाम

पुलिस से नहीं मिली मदद

उन्होंने बताया कि जब एडवांस दिए गए पैसे वापस करने के लिए कहा गया तो उनकी टीम ने मना कर दिया. इसके बाद इंदरगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई लेकिन वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई. कार्रवाई नहीं होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक से भी संपर्क किया गया लेकिन वहां भी कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद कोर्ट की शरण लेनी पड़ी.

यह पूरा मामला साल 2022 का है. हालांकि इस मामले को लेकर अभी तक सिंगर अदनान सामी की ओर से कोई आधिकारिक रूप से प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. बता दें, अदनान सामी का जन्म पाकिस्तान में हुआ था. वे 2016 में भारतीय नागरिक बने हैं. ‘तेरा चेहरा’ गाना के बाद सुर्खियों में आए थे.

Exit mobile version