Vistaar NEWS

सोनम और राज कुशवाहा को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा, आज खत्म हुई है पुलिस रिमांड

The court sent Sonam Raghuvanshi and Raj Kushwaha to 14-day judicial custody.

कोर्ट ने सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा.

Sonam And Raj Kushwaha Sent To Judicial Custody: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड के आरोपी सोनम रघुवंशी और राज कुशवाहा की आज कोर्ट में पेशी हुई. पूर्वी खासी हिल्स के जिला एवं सत्र न्यायालय ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. दोनों आरोपियों की 2 दिन की रिमांड के बाद पुलिस ने आज कोर्ट ने पेश किया था, जिसके बाद कोर्ट ने आज न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया.

3 आरोपियों को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है

राजा रघुवंशी हत्याकांड में गुरुवार को भी 5 आरोपियों की पेशी हुई थी. जिसमें सोनम और राज कुशवाहा की 2 दिन रिमांड बढ़ा दी गई है. वहीं बाकी 3 आरोपियों विशाल, आकाश और आनंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

सोनम के माता-पिता भी हैं हत्या के गुनहगार

इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में राजा के बड़े भाई सचिन रघुवंशी ने सोनम के माता-पिता पर बड़े आरोप लगाए हैं. सचिन रघुवंशी ने कहा है कि राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम के माता-पिता भी 50 प्रतिशत गुनहगार हैं. जबरदस्ती शादी के कारण राजा को मौत के घाट उतार दिया गया. इसके अलावा सचिन ने हत्या को लेकर कई सवाल उठाए हैं. सचिन ने कहा कि पुलिस रिमांड खत्म हो रही है लेकिन कई सवाल अभी भी बाकी हैं.

ये भी पढे़ं: MP: राज्य रानी एक्सप्रेस में मिला 2 दिन का नवजात, यात्री ने जनरल कोच के टॉयलेट में देखा; घंटों ट्रेन में यात्रा के बावजूद बची जान

Exit mobile version