Vistaar NEWS

Indore: अनवर कादरी को कोर्ट ने 3 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा, लव जिहाद में फंंडिंग का है आरोप

Police taking Anwar Qadri from court to the police station.

कोर्ट से अनवर कादरी को थाने ले जाती पुलिस.

Anwar Qadri: इंदौर में लव जिहाद में फंडिंग के आरोपी अनवर कादरी को पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. कोर्ट ने कादरी को 3 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर सौंपा है, हालांकि पुलिस की तरफ से 6 सितंबर तक रिमांड मांगी गई थी. कोर्ट में अनवर कादरी की तरफ से कोई भी वकील पेश नहीं हुआ. वहीं कोर्ट के आदेश के बाद कादरी को बाणगंगा थाने ले जाया गया.

40 हजार के इनामी कादरी ने कोर्ट में किया सरेंडर

इसके पहले लंबे समय से लव जिहाद की फंडिंग केस में फरार चल रहे कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर किया. कादरी पर 40 हजार का इनाम था और काफी समय से पुलिस को कादरी की तलाश थी. कादरी ने 29 अगस्त को इंदौर की जिला अदालत पहुंचकर सरेंडर किया.

कोर्ट से ले जाते समय कादरी की पिटाई

वहीं कोर्ट के आदेश के बाद जब पुलिस अनवर कादरी को थाने ले जा रही थी, तभी कोर्ट परिसर में कादरी पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया. ये हमला पुलिस की मौजूदगी में हुआ. हालांकि पुलिस ने किसी तरह कादरी को बचाकर बाहर निकाला और गाड़ी में बिठाकर थाने ले गए.

ये भी पढ़ें: भोपाल में अब 90 डिग्री मोड़ वाला ROB नहीं रहेगा, बढ़ेगा रेडियस, देशभर में सुर्खियों में रहा था

कादरी की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई की तैयारी

मध्य प्रदेश में लव जिहाद में फंडिंग, धर्मांतरण और अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति पर को लेकर शासन ने सख्त निर्देश दिए हैं. इसी क्रम में मछली परिवार के बाद अब लव जिहाद केस फंडिंग केस में फरार चल रहे इंदौर के भगोड़े पार्षद अनवर कादरी पर भी पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है. एक दिन पहले एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने जानकारी देते हुए बताया था कि नगर निगम के भवन अधिकारी से जानकारी मांगी गई है. जल्द ही अनवर कादरी के अवैध निर्माण पर कार्रवाई की जाएगी.

कादरी 18 आपराधिक मामले दर्ज

अनवर कादरी का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है. कादरी पर लव जिहाद और धर्मांतरण की सजिश रचने के गंभीर आरोप हैं.  उस पर अब तक 18 आपराधिक मामले दर्ज हो चु​के ​हैं, जिनमें गंभीर धाराओं के केस शामिल हैं.

Exit mobile version