Vistaar NEWS

Bhopal: ’90 डिग्री वाले पुल की डिजाइन बदली जाएगी’, CM मोहन यादव ने कहा- अभी उद्घाटन नहीं हुआ, लापरवाही बरतने वाले पर कार्रवाई होगी

CM Dr Mohan Yadav has said that the 90 degree bridge will be repaired.

CM डॉ मोहन यादव ने कहा है कि 90 डिग्री पुल को सही किया जाएगा.

Change In 90° Bridge: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बना 90 डिग्री वाले ब्रिज की डिजाइन में बदलाव किया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव इसका ऐलान किया है. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि विकास कार्यों में इतनी बड़ी गलती ना हो आगे से ध्यान रखा जाए. साथ ही उन्होंने बताया कि लापरवाही बरतने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.

‘अभी उद्घाटन नहीं हुआ, पुल में सुधार होगा’

90 डिग्री वाले ब्रिज को CM डॉ मोहन यादव ने कहा, ‘इस पुल का निर्माण मेरे CM बनने से पहले से हो रहा है. अभी तक ब्रिज का उद्घाटन भी नहीं हुआ है. इसलिए मैंने इसमें सुधार की बात कही है.’

भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम के सामने बने इस रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण ट्रैफिक से बचने और आवाजाही को सुगम बनाने के लिए किया गया है. लेकिन ब्रिज पर 90 डिग्री के अंधे मोड़ के कारण ये पुल देशभर में चर्चा में रहा है. पुल में अंधा मोड़ होने के कारण यहां हादसे का डर है. इसके कारण पूरे देश में इस पुलिस की आलोचना हो रही है. इसके पहले पुल में अजीबोगरीब मोड़ को लेकर की गई जांच की रिपोर्ट भी PWD मंत्री राकेश सिंह को सौंपी गई थी.

मुख्यमंत्री का तंज- कांग्रेस तो खंड-खंड में बंटी है

वहीं CM आवास पर संबोधन के दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने खाद की किल्लत को लेकर कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा, ‘मध्य प्रदेश में खाद का संकट नहीं है. लेकिन कांग्रेस के पास मुद्दों का संकट है. कांग्रेस खुद संकट में है. कांग्रेस तो खुद ही खंड-खंड में बंटी हुई है.’

ये भी पढे़ं: MP: 60 साल से रह रहे 200 परिवारों को जमीन खाली करने का नोटिस; कटनी में ग्रामीण बोले- 1984 में पट्टा मिला था, अब कहां जाएं

Exit mobile version