Today Weather News: देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके में कड़ाके की ठंड के बीच हो रही बारिश ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मध्य प्रदेश में भी लगातार मौसम का मिजाज बदल रहा है. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से आज भी दिनभर दिल्ली में बारिश का सिलसिला चलने का अलर्ट जारी किया है. वहीं, MP के कई जिलों में आज शनिवार को बारिश के साथ-साथ ओले का अलर्ट जारी किया गया है, जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-
दिल्ली में बारिश और ठंड का डबल अटैक
राजधानी दिल्ली में आज भी दिनभर बारिश का अटैक जारी रहेगा. मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से शनिवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है.
दिल्ली में टूटा 27 सालों का रिकॉर्ड
दिल्ली में दिसंबर के महीने में ठंड के बीच बारिश ने 27 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. शुक्रवार शाम 5.30 बजे तक दिल्ली में 39.3 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई, जो 27 सालों में सबसे ज्यादा है. इसके अलावा शुक्रवार को अधिकतम तापमान 9.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया. इस वजह से शुक्रवार का दिन पिछले पांच वर्षों में दिसंबर में सबसे अधिक ठंडा रहा.
मध्य प्रदेश में बारिश और ओले का अलर्ट
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ आज कई जिलों में ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ और साइक्लोनिक सकुर्लेशन सिस्टम एक्टिव है.
इन जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट
आज नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पांढुर्णा में ओले और बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा राजधानी भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, भिंड, मुरैना, श्योपुर, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी में तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है.
गिर सकते हैं ओले
मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश के मजबूत वेदर सिस्टम के कारण ओले गिरने का भी अलर्ट जारी किया है. साथ ही कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी.
छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने शनिवार को छत्तीसगढ़ के कई जिलों में हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज 28 दिसंबर को सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, सूरजपुर, बलरामपुर, बिलासपुर संभाग में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, सक्ती, मुंगेली, जांजगीर, कोरबा, रायपुर, बलौदाबाजार, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, राजनांदगांव अंबागढ़ चौकी में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हो सकती है.
कश्मीर और हिमाचल में बर्फबारी
पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है. हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी है. हाल में हुई बर्फबारी की वजह से पहाड़ों की रानी कहे जाने वाले शिमला का ऊपरी क्षेत्र पूरी तरह से कट चुका था.
मौसम विभाग मुताबिक 29 से 31 दिसंबर तक जम्मू और हिमाचल में मौसम शुष्क रहने की संभावना है और एक से पांच जनवरी तक बर्फबारी के आसार रहेगा.