Vistaar NEWS

Today Weather Update: मध्य प्रदेश के इन जिलों में आज होगी बारिश, दिल्ली में सुबह से छाए काले बादल

weather

मौसम समाचार

Today Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में घने कोहरे ने लोगों की परेशानी बढ़ाई हुई है. रविवार को भी सुबह से ही दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है. इस कारण फ्लाइट्स और ट्रेन भी देरी से चल रही हैं. दिल्ली, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

दिल्ली मौसम समाचार

दिल्ली में रविवार सुबह से ही कोहरे की मोटी परत छाई हुई है, जिस कारण विजिबिलिटी काफी कम हो गई है. साथ ही बादल भी छाए हुए हैं. मौसम विभाग ने बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना जताई है. आज अधिकतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

शनिवार को भी दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई थी. इसके बादशहर का न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिल्ली में कोहरे की वजह से कई फ्लाइट्स और ट्रेनें प्रभावित हैं.

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मध्य प्रदेश में शनिवार से मौसम का मिजाज बदल गया है. आज रविवार को भी कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज जबलपुर, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, पन्ना, सतना, रीवा, मऊगंज, मैहर, कटनी, डिंडौरी, मंडला, सिवनी, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में गरज-चमक और हल्की बारिश का अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें- Maha Kumbh में हो सकती है मुसलमानों की एंट्री, लेकिन CM योगी ने रखी ये शर्त

शनिवार को बैतूल, हरदा, खंडवा, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, कटनी और दमोह समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश होने की वजह से ठिठुरन बढ़ी.

छत्तीसगढ़ में आज कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज बदलने की बात कही है. प्रदेश के कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 11 जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है. इससे न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी और ठंड और बढ़ेगी.

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश में शीतलहर का कहर जारी है. इस बीच मौसम विभाग ने आज निचले और मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना जताई है, जबकि मध्यम और ऊंचाई वाले पहाड़ी इलाकों में अलग-अलग जगह पर बर्फबारी का पूर्वानुमान जताया है.

उत्तर प्रदेश मौसम समाचार

मौसम विभाग ने आज यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश और कोहरे की संभावना जताई है. रविवार को बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र और मिर्जापुर में कोहरा और बारिश के आसार हैं. इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, मथुरा और एटा में बारिश हो सकती है.

Exit mobile version