Vistaar NEWS

Today Weather Update: दिल्ली-NCR में छाया घना कोहरा, विजिबिलटी हुई जीरो, MP, UP-बिहार समेत इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

Fog in Delhi-NCR

दिल्ली-NCR के लोगों पर ठंड और कोहरे का डबल अटैक

Today Weather Update: उत्तर भारत के मैदानी इलाकों में लोग ठंड की मार झेल रहे हैं. आज कड़ाके की ठंड के बीच दिल्ली-NCR में घना कोहरा छाया हुआ है. जिस कारण विजिबिलटी शून्य हो गई है. हाड़ कंपाने वाली ठंड के साथ ही मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार और राजस्थान समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में आज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

दिल्ली-NCR में जीरो विजिबिलटी

दिल्ली-NCR में जहां हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है, तो वहीं आज प्रदेश में कोहरे का कहर जारी है. बुधवार, 15 जनवरी को धुंध ने राष्ट्रीय राजधानी सहित उत्तर भारत के कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया है. दिल्ली-NCR के लोगों पर ठंड और कोहरे का डबल अटैक हो रहा है. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में कोहरे की वजह से विजिबिलिटी जीरो हो गई है.

जीरो विजिबिलिटी के कारण कार चालकों को सड़क तक दिखाई नहीं दे रही है. गाड़ियां सड़कों पर रेंगती नजर आ रही हैं. घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को इमरजेंसी लाइट जलाकर गाड़ी चलाना पड़ रहा है.

कोहरे के कारण धीमी हुई ट्रेन की रफ्तार

दिल्ली में विजिबिलिटी जीरो होने के कारण बुधवार सुबह 26 ट्रेनें लेट हुईं. कई फ्लाइट्स भी अपने निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर पा रही हैं. मंगलवार को भी 39 ट्रेनें लेट हुई थीं.

मध्य प्रदेश के इन जिलों में बारिश की संभावना

मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. बुधवार को भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, गुना, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, आगर-मालवा, देवास, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर, झाबुआ, रतलाम, नीमच, मंदसौर में हल्की बारिश की संभावना है.

यूपी-बिहार में कोहरे और ठंड का डबल अटैक

यूपी-बिहार का भी हाल Delhi-NCR जैसा ही बना हुआ है. उत्तर प्रदेश के लखनऊ में सुबह बूंदाबांदी हुई है. वहीं, आज IMD ने 17 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरने की संभावना है. सुबह से 45 जिलों में घना कोहरा छाया है.

अयोध्या में विजिबिलिटी 50 मीटर तक रह गई है. मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, 19 जनवरी तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. इसके चलते गलन और बढ़ेगी.

ये भी पढ़ें- घोड़े पर सवार और हाथों में तलवार; कुछ इस तरह भभूत लपेटे महाकुंभ में पहुंचे नागा साधु, देखें खूबसूरत तस्वीरें

बिहार में उत्तर भारत से आ रही बर्फीली हवाओं ने ठंड बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने आज 17 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. पटना में मंगलवार से ही शीतलहर जैसे हालात बने हुए हैं. IMD के मुताबिक, 18 जनवरी से एक बार पूरे प्रदेश में कनकनी बढ़ सकती है. अगले 5 दिनों तक 10 जिलों में घने कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया गया है.

आज राजस्थान में होगी बारिश

आज जयपुर समेत राज्य के 17 जिलों का मौसम बदलने का का अनुमान लगाया गया है. अजमेर, भरतपुर, कोटा और जयपुर संभाग के जिलों में आज बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ ओले गिरने का अलर्ट है.

Exit mobile version