Today Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़वासियों को फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा लगातार तापमान में गिरावट जारी रहेगी, जिससे कड़ाके की ठंड बरकरार रहेगी. राहत भरी बात यह है कि शीतलहर नहीं चलेगी. छत्तीसगढ़ के मौसम की बात करें तो यहां तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होंगे.
MP के इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज घना कोहरा छाया रहेगा. मौसम विभाग ने सोमवार को ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
इसके अलावा प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र के संभाग यानी जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में रात के तापमान में लगातार गिरावट जारी रहेगी. इन जिलों में ठंड का प्रकोप जारी रहेगा. मौसम विभाग ने 21 और 22 जनवरी को राज्य के कई जिलों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है. प्रदेश में बर्फीली हवा की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ रही है.
छत्तीसगढ़ मौसम समाचार
छत्तीसगढ़ के मौसम में आज ज्यादा बदलाव नहीं होगा. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा. दिन और रात के तापमान में वृद्धि होगी. आज राजधानी रायपुर में ठंड से राहत मिलेगी. सोमवार को न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. रविवार को रायपुर, बिलासपुर, पेंड्रा रोड, अंबिकापुर, दुर्ग, राजनांदगांव और जगदलपुर में भी रविवार को मौसम साफ रहा. अब धीरे-धीरे प्रदेश मे ठंड कम होगी.