Vistaar NEWS

Today Weather Update: मध्य प्रदेश में कम हुआ ठंड का असर, दिल्ली समेत उत्तर भारत में आज कैसा रहेगा मौसम

mp weather news

मौसम समाचार

Today Weather Update: मौसम का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है. कई राज्यों में शीतहर से राहत मिलने लगी है. तो कई राज्यों में हल्की बारिश और बर्फीली हवाओं के कारण ठंड का कहर जारी है. मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ में अब दिन में तपिश बढ़ने लगी है. सुबह और रात में ठंड का असर है. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज.

दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में आज कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक आज शुक्रवार को अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. 25 जनवरी से एक बार ठंड का असर बढ़ने के आसार हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक 28 जनवरी से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी और गर्मी परेशान करने लगेगी.

मध्य प्रदेश में ठंड से राहत

मध्य प्रदेश में अब तपिश बढ़ने लगी है. दिन के तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों को ठंड से राहत मिली है. दक्षिण-पूर्वी हवाओं की वजह से मध्य प्रदेश से ठंड का असर कम हुआ है. गुरुवार को जबलपुर, खरगोन-खंडवा समेत 7 शहरों में दिन का तापमान 30-31 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया. रात में भी गर्मी रही. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार से मौसम का मिजाज फिर बदल सकता है.

Exit mobile version