Vistaar NEWS

Today Weather Update: आज दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, MP-छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट, पढ़ें मौसम का हाल

Today Weather Update

बारिश का अलर्ट

Today Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज मौसम का मिजाज बदला हुआ रहेगा. मौसम विभाग ने गिरते तापमान और बढ़ती ठंड के बीच बारिश का अलर्ट जारी किया है. दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. साथ ही बौछारें भी पड़ सकती हैं. वहीं, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जानिए आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-

दिल्ली में छाए रहेंगे बादल

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. एक नये पश्चिमी विक्षोक्ष के कारण कल यानी रविवार को दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश हुई. वहीं, पश्चिमी विक्षोभ के कारण पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है.

मौसम विभाग ने आज 9 दिसंबर को दिल्ली और आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने की संभावना जताई है. साथ ही कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हो सकती है. बारिश के कारण दिल्ली-NCR में न्यूनतम तापमान गिरकर 3 डिग्री तक आ सकता है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 10 दिसंबर के बाद तापमान में तेजी से गिरावट आ सकती है.

हो रही बर्फबारी

हिमालय और जम्मू और कश्मीर के गुलर्मग पर हो रही बर्फबारी और वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड और बढ़ सकती है.

मध्य प्रदेश मौसम समाचार

मध्य प्रदेश के कुछ जिलों में आज भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने आज सिंगरौली, सीधी, अनुपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, मंडला और बालाघाट जिलों के अलग-अलग हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया था.

ये भी पढ़ें- एक बार LIC की इस योजना में लगाएं पैसा, फिर जीवन भर पाएं हजारों की पेंशन

बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग का कहना है कि 10 दिसंबर से प्रदेश में ठंड बढ़ेगी. साथ ही आज भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में रात का पारा गिरने और ठंड बढ़ने की संभावना है.

छत्तीसगढ़ मौसम समाचार

मौसम विभाग ने आज छत्तीसगढ़ के 16 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है. सोमवार को पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से रायपुर कोरिया-मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, भरतपुर, सूरजपुर, बलरामपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर मुंगेली, गरियाबंद, धमतरी, बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर, कांकेर और नारायणपुर में बूंदाबांदी हो सकती है.

घने कोहरे की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों में कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. जिससे ठंड बढ़ने के साथ-साथ बिहार, यूपी के कुछ इलाके, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब हरियाणा में घना कोहरा छा सकता है.

Exit mobile version