Today Weather Update: कड़ाके की ठंड के बीच एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. बदला हुआ मौसम लोगों की परेशानी और बढ़ाएगा. मध्य प्रदेश में चल रही शीतलहर के बीच आज मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी कहीं-कहीं बारिश हो सकती है. शनिवार सुबह से दिल्ली में घना कोहरा छाया हुआ है.
दिल्ली में छाया घना कोहरा
राजधानी दिल्ली में आज सुबह से घना कोहरा छाया हुआ है. मौमस विभाग ने आज अधिकांश हिस्सों में मध्यम कोहरा और स्मॉग छाए रहने की संभावना जताई है. कुछ जगहों पर घना कोहरा भी छा सकता है. अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
आज रात बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने आज रात दिल्ली और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है. आसमान में बादल छाए रहेंगे. हल्की बारिश के साथ तेज हवाएं चल सकती हैं, जिससे ठिठुरन और लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
MP में बारिश और ओले का अलर्ट
मध्य प्रदेश में आज शनिवार को मौसम का मिजाज बदलेगा. आज और रविवार को कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा कई जिलों में ओले गिरने की संभावना भी जताई गई है.
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, विदिशा, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी और पांढुर्णा जिले में गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है.
इन जिलों में ओले गिरने का अलर्ट
इसके अलावा शनिवार को नर्मदापुरम, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, हरदा, बैतूल और बुरहानपुर में बारिश के साथ ओले भी गिरने की भी संभावना है.
छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में सबसे ज्यादा ठंड पड़ रही है. मौसम विभाग के मुताबिक आज से अगले तीन दिनों तक ठंड में कुछ कमी आएगी. इसके बाद पारा लुढ़केगा और ठंड फिर से बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें- क्या है कुंभ कल्पवास, जिसमें रहेंगी Apple के को-फाउंडर Steve Jobs की पत्नी लॉरेन पावेल
उत्तर प्रदेश में भी आज बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने आज उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना जताई है. शनिवार को गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर और अलीगढ़ सहित उत्तर प्रदेश के 36 जिलों में बादल गरजने के साथ बारिश होने की संभावना है.
साथ ही साथ आज बिहार, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में भी गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.