Vistaar NEWS

MP News: बाबा महाकाल की नगरी में रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरूआत, 75 हजार करोड़ का निवेश करेंगे उद्योगपति

Invest MP Ujjain Image

उज्जैन इन्वेस्टर्स समिट-2024 (फोटो- सोशल मीडिया)

Ujjain Regional Industry Conclave: बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन में शुक्रवार को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की शुरूआत हुई. इस दो दिवसीय इन्वेस्टर समिट में सीएम मोहन यादव शामिल हुए, जहां उन्होंने 57 प्रजोक्ट्स की शुरूआत की. जानकारी के मुताबिक ये प्रोजेक्ट्स भोपाल इंदौर उज्जैन समेत 20 जिलों में स्थापित किए गए है. इसे लेकर सरकार का दावा है कि कॉन्क्लेव में करीबन 75 हजार करोड़ का निवेश प्रदेश में आएगा, जिसके जरिए लगभग 20 हजार लोगों को सीधे तौर पर रोजगार मिलेगा.

यूएस समेत अन्य देशों के प्रतिनिधि उज्जैन पहुंचे

यूएस के काउंसलर जनरल समेत अन्य देशों के प्रतिनिधि और बड़े उद्योगपति इस कॉन्क्लेव में शामिल होने आए, जहां उन्होंने सबसे पहले उज्जैन पहुंचकर बाबा महाकाल के दर्शन किए. जानकारी के मुताबिक 35 कंपनियों के साथ करीब 75 हजार करोड़ रूपये के निवेश को लेकर सहमति बन गई है, बताया गया कि दो दिन चलने वाले इस कॉन्क्लेव में करीब 800 इन्वेस्टर्स शामिल होने जा रहे हैं इसके अलावा 30 फॉरेन डेलिगेशन भी कार्यक्रम में शामिल हो रहा है माना जा रहा है कि आने वाले दिनो में निवेश की राशि बढ़ेगी, जिससे मध्य प्रदेश में अधिक से अधिक निवेश आएगा.

निवेश पर सरकार का फोकस

सरकार के मुताबिक फॉरेन डेलिगेशन के शामिल होने बड़े उद्योगपतियों के कॉन्क्लेव में शामिल होने के साथ-साथ एमओयू साइन करने के बजाए सरकार का फोकस ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट्स को जमीन पर उतारने पर है. सरकार ऐसी कंपनियों को प्राथमिकता दे रही है जो तुरंत निवेश के लिए तैयार हो जाएं.

सीएम ने की कार्यक्रम की शुरूआत

सीएम यादव ने क्षेत्रीय उद्दोग सम्मेलन के साथ साथ 40 दिवसीय विक्रमोत्सव की शुरूआत की. इसके साथ ही व्यापार मेले का भी शुभारंभ किया. कार्यक्रम का आयोजन कालिदास अकादमी में किया गया. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी वर्चुअली जुड़े. इस दौरान सीएम यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश को नंबर वन राज्य बनाने के लिए उज्जैन में आज से विशेष आयोजन की शुरूआत हो रही है.

लाडली बहनों को सीएम ने दी सौगात

इस दौरान सीएम मोहन यादव ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों को 1576 करोड़ की राशि और लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 2.45 लाख से अधिक बेटियों को 85 करोड़ की राशि उनके खाते में ट्रांसफर की. इस दौरान सीएम ने विक्रम पंचांग 2081का लोकार्पण भी किया.

Exit mobile version