Vistaar NEWS

CM मोहन यादव से मुलाकात के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री का बड़ा फैसला, कहा- MSP पर खरीदेंगे कोदो-कुटकी

Madhya Pradesh News

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान और मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान से दिल्ली में मुलाकात की. इस दौरान विभागों के प्रमुख विषयों पर चर्चा हुई. बैठक के बाद सीएम ने मीडिया से चर्चा में कहा कि “आज मैंने कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठक की है. जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं. हमारे राज्य की फसल कोदो, कुटकी की MSP में छूट दी गई थी, रागी उसके समकक्ष फसल है.

ऐसे में कोदो, कुटकी की MSP को उसकी बराबरी में लाने का मैंने सुझाव दिया. इसको मानने के लिए मैं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद करता हूं. दलहन और पाम ऑयल को लेकर उन्होंने सुझाव दिए हैं.” केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री मोहन यादव से आज कई विषयों पर चर्चा की. मैंने सारे अधिकारियों को बुलाकर तत्काल चर्चा की.

ये भी पढ़ें- MP News: CM मोहन यादव ने दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, जल्द हो सकता है मंत्रिमंडल में फेरबदल

MSP पर होगी कोदो कुटकी की खरीदारी

कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में कोदो-कुटकी मोटे अनाज के रूप में विशेषकर आदिवासी क्षेत्र में होता है. अभी तक मिनिमम सपोर्ट प्राइस पर कोई खरीद, कोदो, कुटकी की नहीं होती थी, अब हमने 4 हजार 290 रुपये जो रागी का समर्थन मूल्य है. उसी पर कोदो-कुटकी की खरीदी करने का फैसला किया है. इससे श्री अन्न को हम बढ़ावा दे सकें और आदिवासी भाई-बहनों को उचित दाम मिल सके.

केंद्रीय मंत्री चौहान ने कहा, मध्य प्रदेश ने एक काम बहुत अच्छा किया है, मोहन जी उस काम को बहुत तेज़ी से आगे बढ़ा रहे हैं. प्रधानमंत्री जी ने कहा है कि पर ड्रॉप मोर क्रॉप तो मध्य प्रदेश ने केनाल क्रिएशन छोड़कर प्रेशराइज़ पाइप वाली प्रणाली अपनाई है जो देश में एक उदाहरण है. लेकिन वहां हम क्या करते हैं कि, ढाई एकड़ के चक के सामने एक आउटलेट देते हैं अब उसमें ड्रिप और स्प्रिंकल का सिस्टम अगर किसान लगा लें तो उसे बहुत फायदा होगा और वह ज्यादा से ज्यादा सिंचाई कर पाएगा.

जन-मन योजना से छिंदवाड़ा भी जुड़ेगा

शिवराज सिंह चौहान ने बताया एक छिंदवाड़ा जिला छूट गया था, पीएम जन-मन योजना में वहां भारिया नाम की एक जनजाति रहती है तो उसके बारे में भी चर्चा हुई तो जन-मन योजना में उन्हें भी जोड़ने का काम करेंगे. केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार कुछ और महत्वपूर्ण विषय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने यहां विभाग के सामने रखे हैं. मध्य प्रदेश और देश के विकास के लिए हम लोग कटिबद्ध है. मुख्यमंत्री जी ने जो भी विषय रखें है उन्हें बहुत गंभीरता से लिया है और तत्काल हमने फैसले किए हैं.

Exit mobile version