Vistaar NEWS

Video: इंदौर में बीच चौराहे पर किया योग, अगर-बगल दौड़ते रहे वाहन, दिखाई नहीं दी ट्रैफिक पुलिस

A person did yoga in the middle of the intersection in Indore.

इंदौर में बीच चौराहे पर एक व्यक्ति ने योग किया.

Yoga On Road: इंदौर में चौराहे के बीच में योग करने का मामला सामने आया है. नौलखा चौराहे पर एक व्यक्ति लेटकर योग करने का वीडियो भी सामने आया है. अगल-बगल से गाड़ियां जाती रहीं लेकिन व्यक्ति बेपरवाह होकर योग करता रहा. इस दौरान मौके पर मौजूद बाइक सवार एक युवक ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया.

घटना के दौरान नहीं दिखाई दी ट्रैफिक पुलिस

पूरा मामला इंदौर के सबसे व्यस्ततम चौराहों में से एक नौलखा का है. यहां एक व्यक्ति बड़े आराम से बीच सड़क पर लेटकर योग करता रहा, लेकिन ट्रैफिक पुलिस कहीं भी नहीं दिखाई दी. जैसे ही सिग्नल छूटा वैसे बड़ी संघ्या में वाहन वहां से गुजरते हुए दिखाई दिए. लेकिन शख्स मानों जैसे इन सब बातों से बेखबर था और वो आराम से रोड पर ही लेटे रहे और योग करता रहा.

हो सकता था बड़ा हादसा

इंदौर के नौलखा चौराहे पर बीच सड़क पर योग करने का वीडियो सामने आने के बाद ट्रैफिक व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगा है. जिस तरह से नौलखा चौराहे पर योगाचार्य योग करते रहे, ऐसे में तेज रफ्तार वाहनों के आने-जाने से बड़ा हादसा हो सकता था. हैरत की बात ये है कि किसी ने भी योग करने वाले शख्स को हटाने की कोशिश नहीं की और ना ही ट्रैफिक पुलिस ने व्यक्ति को सड़क से हटाया.

ये भी पढे़ं: MP News: आमने-सामने आई हाई स्पीड स्कॉर्पियो और बाइक, जोरदार टक्कर ने निगल ली 5 लोगों की जिंदगी

Exit mobile version