MP Politics: राहुल गांधी के विदेश में RSS पर दिए बयान के बाद मध्य प्रदेश में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. एमपी के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है. विश्वास सारंग ने कहा, ‘विदेश दौरे पर जाकर भारत को बदनाम करने की राहुल गांधी की आदत पड़ गई है. राहुल गांधी जिस लोकतंत्र के नेता विपक्ष की भूमिका में हैं, उसे ही गाली देते हैं.’
‘संघ और BJP के लोगों ने खून-पसीने से देश को सींचा’
विश्वास सारंग ने कहा, ‘विदशी मीडिया राहुल गांधी का इंटव्यू इसलिए नहीं करती कि वे गांधी-नेहरू परिवार से आते हैं. राहुल गांधी का विदेशों में इंटरव्यू इसलिए किया जाता है, क्योंकि वे भारत के लोकतंत्र में नेता विपक्ष की भूमिका में हैं. आप लोकतंत्र के बनाए गए नेता हो और उसी लोकतंत्र को गाली देते हैं, ये ठीक बात नहीं है. संघ और बीजेपी के लोगों ने अपने खून पसीने से देश को सींचा है. आज बीजेपी की सरकार विश्व के सामने दमदारी से खड़ी है.’
‘देश की आजादी में RSS का कोई योगदान नहीं’
वहीं कांग्रेस ने राहुल गांधी के आरएसएस पर दिए बयान का समर्थन किया है. कांग्रेस नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने राहुल के बयान का बचाव करते हुए कहा, ‘राहुल गांधी ने गलत नहीं क्या कहा है. अगर संघ परिवार कायर नहीं है तो गांधी जी के साथ आजादी की लड़ाई में क्यों नहीं साथ में खड़ा हुआ. 1925 में तो संघ की स्थापना भी हो चुकी थी. इसके विपरीत आरएसएस पर अंग्रेजों का समर्थन करने का आरोप लगता है. भले ही आरएसएस के हाथ में डंडा था लेकिन देश की आजादी में कोई भी योगदान नहीं दिया.’
ये भी पढ़ें: Indore-Mumbai Tejas Express: इंदौर-मुंबई तेजस एक्सप्रेस अब 29 नवंबर तक चलेगी, ये है ट्रेन की टाइमिंग
राहुल गांधी ने क्या कहा था?
विदेशी दौरे पर गए राहुल गांधी ने कोलंबिया की EIA यूनिवर्सिटी में ‘द फ्यूचर इज टुडे’ कॉन्फ्रेंस की थी. इस दौरान आरएसएस पर जमकर हमला बोला था. राहुल गांधी ने कहा था, ‘अगर आप विदेश मंत्री के एक बयान पर ध्यान दीजिए. उन्होंने कहा था कि हम चीन से कैसे लड़ सकते हैं. चीन हमसे ज्यादा शक्तिशाली है. RSS और भाजपा की विचारधारा के मूल में कायरता है. वे ताकतवर से डरते हैं और कमजोर को मारते हैं.’
