Media Excellence Award: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रतिष्ठित TV चैनल विस्तार न्यूज की सीनियर एंकर रसिका पांडे को All India Achievers Conference ने मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया है. यह अवॉर्ड उन्हें मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के रिजनल TV चैनल में बोल्ड रिपोर्टिंग के लिए मिला है. दिल्ली में आयोजित इस सम्मान समारोह में कई हस्तियां शामिल होने के लिए पहुंची.
मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड
दिल्ली के होटल सम्राट में All India Achievers Conference द्वारा The Abhishek Bachchan Signatures Award का आयोजन किया गया. इस आयोजन में अलग-अलग क्षेत्रों में विशेष योगदान के लिए लोगों को चयनित किया गया. मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड के लिए रिजनल TV चैनल की कैटेगरी में मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के TV चैनल विस्तार न्यूज की सीनियर एंकर रसिका पांडे को सिलेक्ट किया गया.
बोल्ड रिपोर्टिंग के लिए सीनियर एंकर रसिका पांडे सम्मानित
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की निडर पत्रकार रसिका पांडे को बोल्ड रिपोर्टिंग के लिए मीडिया एक्सीलेंस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया.
104th एडिशन का आयोजन
21 मई 2025 को दिल्ली के होटल सम्राट में All India Achievers Conference के 104वें एडिशन का आयोजन किया गया. इस दौरान अलग-अलग क्षेत्रों के लोगों को सम्मानित किया गया.
