Weather Today: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत देश के सभी राज्यों में ठंड का सितम जारी है. इस बीच चक्रवात फेंगल के कारण आज मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु, ओडिशा समेत कई राज्यों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक अब ठंड का कहर बढ़ेगा और न्यूनतम तापमान में और ज्यादा गिरावट दर्ज की जाएगी. जानिए आज आपके शहर और राज्य में मौसम कैसा रहने वाला है-
मध्य प्रदेश में आज कैसा रहेगा मौसम
मध्य प्रदेश में ठंडी हवाएं और तापमान में गिरावट लोगों को परेशान करेगी. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में राज्य के ज्यादातर जिलों में शीतलहर और घने कोहरा छाने लगेगा. आज रात के तापमान में और कुछ गिरावट हो सकती है. उमरिया में 7.4 डिग्री, नौगांव और राजगढ़ में 8 डिग्री, भोपाल में 10.4 डिग्री, जबलपुर में 8.5 डिग्री, मलाजखंड में 9.1 डिग्री, रीवा में 9.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश के कई जिलों में चक्रवात फेंगल का असर भी देखने को मिलेगा, जिस कारण बारिश होने की संभावना है. चक्रवात बनने की वजह से मध्य प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा और सिवनी सहित आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. इन जिलों में बारिश भी हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में आज कैसा रहेगा मौसम
छत्तीसगढ़ में ठंड का कहर जारी है. आज प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. शनिवार को भी रायपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहे. वहीं, राजधानी में हल्की बारिश भी हुई. मौसम विभाग के मुकाबिक आज भी बादल छाए रहेंगे. बस्तर संभाग के जिलों में बारिश की ज्यादा संभावना है. चक्रवात फेंगल के कारण ठंडी हवाएं और बादल छाए रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Delhi: पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला, पदयात्रा में शख्स ने फेंका लिक्विड
दिल्ली में आज कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में हल्का कोहरा और तेज हवाएं लोगों को परेशान करेंगी. न्यूनतम तापमान 11 डिग्री तक रह सकता है. वहीं, 5 दिसंबर से तापामान में ज्यादा गिरावट होगी और ठिठुरन बढ़ेगी.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक आज पश्चिमी और पूर्वी UP में सुबह के समय कहीं-कहीं पर मध्यम कोहरा होने की संभावना है. आज कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और लखीमपुर खीरी में घना कोहरा छा सकता है. दिसंबर के दूसरे सप्ताह से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और कड़ाके की ठंड पड़ेगी