Vistaar NEWS

Weather Update: यूपी-राजस्थान में शीतलहर की चेतावनी, MP के पूर्वी हिस्से में होगी बारिश, जानिए कैसा रहेगा छत्तीसगढ़ का मौसम

weather

मौसम समाचार

Weather Update: जम्मू कश्मीर, हिमाचल और उत्तराखंड समेत ऊपरी हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी जारी है. इस वजह से ठंड का असर लगातार देखने को मिल रहा है. वहीं निचले और मैदानी इलाकों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से बारिश हो रही है. दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बने हुए हैं जो राजस्थान के उत्तरी और यूपी के नॉर्थ वेस्ट में है. इसकी वजह से मौसम में बदलाव जारी रहेगा.

मध्य प्रदेश: पश्चिमी विक्षोभ के कारण प्रदेश में कई दिनों से गरज-चमक के साथ बारिश हो रही है. इसके साथ ही अगले 24 घंटे में जबलपुर, छिंदवाड़ा और सिवनी समेत 12 जिलों में बारिश हो सकती है. शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा भोपाल, रीवा समेत 27 जिलों में मध्यम से हल्का कोहरा छाया रहेगा. बारिश के बाद तापमान घटा है. नीमच के मरुखेड़ा में तापमान 8.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: प्रयागराज महाकुंभ 2025… धर्म, समाज और राजनीति का अद्भुत संगम

छत्तीसगढ़: प्रदेश में आगामी 5 दिनों तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. अगले 24 घंटो तक न्यूनतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है. इसके बाद 4 दिनों में न्यूनतम 4-5 डिग्री घटने की संभावना है. राज्य का न्यूनतम तापमान बलरामपुर में 12.6 डिग्री और अधिकतम तापमान बालोद में 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

उत्तरप्रदेश: प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा. नॉर्थ वेस्ट इलाके में साइक्लोनिक सर्कुलेशन होने से पीलीभीत, शामली, मेरठ और बिजनौर में बारिश की संभावना है. 50 से ज्यादा जिलों में कोहरा छाया रहेगा. वहीं कई जिलों में शीतलहर चलेगी.

राजस्थान: पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में तापमान में गिरावट आएगी. मौसम विभाग ने शीतलहर चलने का अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के उत्तरी इलाके में बारिश हो सकती है. वहीं ठंड को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें: New Year के जश्न को लेकर दिल्ली पुलिस की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन इलाकों में वाहनों की एंट्री पर लगी रोक

पंजाब-हरियाणा: दोनों राज्यों में पहाड़ों से आने वाली सर्द हवाओं ने ठंड बढ़ाई है. पंजाब में जहां दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं हरियाणा में भी ठंड का सितम बढ़ा है. मौसम विभाग ने दोनों राज्यों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शीतलहर चलने की चेतावनी दी है.

दिल्ली-NCR: मौसम विभाग ने दिल्ली-NCR को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है. कोहरा और धुंध की चादर छाई रहेगी. तापमान में गिरावट दर्ज किया जाएगा. इसके साथ ही स्मॉग जैसी स्थिति बनी रहेगी.

Exit mobile version