Vistaar NEWS

MP-छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, रायपुर में रात से लगातार हो रही झमाझम बारिश, आज इन जिलों में अलर्ट

mp weather forecast today

बारिश (फाइल इमेज)

Today Weather Update (दिलीप शर्मा, दुर्ग): मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है. दोनों प्रदेश के कई जिलों में कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है. राजधानी रायपुर में 27 जून की रात से लगातार झमाझम बारिश हो रही है. इस बीच मौसम विभाग ने 28 जून (शनिवार को) कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. जानें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम-

मध्य प्रदेश मौसम समाचार

मध्य प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में झमाझम बारिश हुई. अलीराजपुर, मंडला और कटनी जिले में तेज बारिश हुई. इंदौर-देवास बायपास रोड पर तो करीब 32 KM लंबा जाम लग गया. मौसम विभाग ने 26 से 28 जून तक प्रदेश के कई जिलों में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

आज इन जिलों में अलर्ट

आज 28 जून की सुबह से प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राजधानी भोपाल में बादल छाए हैं. मौसम विभाग ने शनिवार को दमोह, रायसेन, ग्वालियर, शिवपुरी, सीहोर, सागर, छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रीवा, नर्मदापुरम और सीधी जिले में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा उज्जैन, जबलपुर, भोपाल और इंदौर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.

रायपुर में रात से लगातार बारिश जारी

छत्तीसगढ़ में भी मौसम का मिजाज बदला हुआ है. राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात से झमाझम बारिश हो रही है. शनिवार सुबह भी बारिश का दौर जारी है. बारिश की वजह से मौसम खुशनुमा बना हुआ है.

ये भी पढ़ें- MP में क्यों 27% OBC रिजर्वेशन को लेकर मचा है बवाल? सुप्रीम कोर्ट हुआ सख्त तो कांग्रेस को मिला ‘मौका’

मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने तथा सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. इसके बाद अगले 3 दिनों तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता में कमी होने, उसके बाद बारिश की रफ्तार तेज होने की संभावना है.

किसानों को सता रही चिंता

छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं अभी अच्छी बारिश नहीं हुई है. वहीं, किसानों को चिंता सता रही है कि धान के तरहा लगभग बड़े हो चुके हैं अगर अच्छी बारिश नहीं हुई तो किसानों को धान की फसल लगाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.

Exit mobile version