Vistaar NEWS

MP-छत्तीसगढ़ में कहीं बारिश-कहीं धूप, दिल्ली और UP में रहेगा गर्मी का सितम, पढ़ें आज का मौसम समाचार

weather update

मौसम समाचार

Weather Update: देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ दिल्ली-NCR, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में गर्मी का प्रकोप बढ़ रहा है. वहीं, दूसरी तरफ मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. 17 मई को इन दोनों राज्यों के कई जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि कई जिलों में लू का अलर्ट जारी किया गया है. जानें आज आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम का हाल-

दिल्ली में गर्मी का सितम

दिल्ली में आज भी गर्मी का सितम जारी रहेगा. मौसम विभाग ने तापमान में और बढ़ोतरी होने की संभवावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अधिकतम तापमान 42-43 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28-29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.

मध्य प्रदेश में मौसम के दो रंग

मध्य प्रदेश में शनिवार को मौसम के दो रंग देखने को मिलेंगे. मौसम विभाग ने आज भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, भिंड, शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, सीहोर, राजगढ़, शाजापुर, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, आगर-मालवा, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सागर, दमोह, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, सिंगरौली में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.

इसके अलावा कई जिलों में लू का अलर्ट भी जारी किया गया है. शुक्रवार को प्रदेश में खजुराहो सबसे गर्म रहा. यहां अधिकतम तापमान 45.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें- गर्मी में ठंडक का ‘खजाना’ है एलोवेरा, जानें लगाने और खाने के शानदार फायदे

छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम?

छत्तीसगढ़ में कहीं मौसम सुहाना तो कहीं तेज धूप रहेगी. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में अगले 3 से 4 दिनों तक कई जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, कहीं-कहीं पर आंधी और बिजली चमकने की भी संभावना है. मौसम विभाग ने 17 से 21 मई तक के लिए ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है. शनिवार को 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 11 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है. बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, गरियाबंद और आसपास के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, राजनांदगांव, महासमुंद और आस पास के जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है.

उत्तर प्रदेश में लू और गर्मी का अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने लू और भयंकर गर्मी का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को कई जिलों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है.

Exit mobile version