Vistaar NEWS

कौन हैं IPS सोनाक्षी सक्सेना, जो Madhya Pradesh पुलिस के इतिहास में पहली बार करने जा रही हैं ये काम

madhya Pradesh

DGP पिता के रिटायरमेंट पर बेटी देगी सलामी

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में पहली बार एक अजब संयोग होने होना वाला है. 30 नवंबर 2024 को MP के DGP सुधीर कुमार सक्सेना रिटायर होने वाले हैं. उनकी विदाई समारोह की तैयारियां भी शुरू गई हैं. इस दिन होने वाली विदाई परेड में DGP सुधीर सक्सेना की बेटी DCP सोनाक्षी सक्सेना सलामी देंगी. जानिए कौन हैं IPS सोनाक्षी सक्सेना-

मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में पहली बार 

मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में पहली बार DGP पिता को उनकी बेटी सलामी देंगे. 30 नवंबर 2024 को DGP सुधीर सक्सेना सेवानिवृत्त हो जाएंगे. उनकी विदाई परेड में उनकी बेटी DCP सोनाक्षी सक्सेना सलामी देंगी.  वह परेड कमांडर की जिम्मेदारी संभालेंगी.  DGP की फेयरवेल परेड का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा.

कौन हैं IPS सोनाक्षी सक्सेना

सोनाक्षी सक्सेना साल 2020 बैच की मध्य प्रदेश कैडर की IPS अधिकारी हैं. वर्तमान में वह भोपाल में DCP SECURITY & INTELLIGENCE के पद पर पदस्थ हैं. सोनाक्षी को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ही परेड कमांडर की जिम्मेदारी दी गई थी. उनकी पहली पोस्टिंग इंदौर में की गई थी.

ये भी पढ़ें-  नूरी खान को Madhya Pradesh महिला कांग्रेस में मिली बेहद अहम जिम्मेदारी, बधाई का लगा तांता

बता दें सर्विंग DGP के रिटायर होने पर 15 अगस्त और 26 जनवरी की परेड की तरह ही विदाई परेड का आयोजन किया जाता है.

कौन होंगे MP के नए DGP?

अब तक मध्य प्रदेश के नए DGP का नाम तय नहीं हुआ है. हालांकि, DGP सुधीर सक्सेना के सेवानिवृत्त के साथ ही नए  DGP के नामों पर भी चर्चा शुरू हो गई है. सबसे ज्यादा IPS अरविंद कुमार, IPS कैलाश मकवाना और IPS पवन श्रीवास्तव के नाम की चर्चा हो रही है. इनके अलावा भी कई नामों पर चर्चा हो रही है. जानकारी के मुताबिक इस महीने के अंत तक नए DGP के नाम की घोषणा हो सकती है.

ये भी पढ़ें- CM मोहन यादव ने विक्रांत को वीडियो कॉल पर दी ‘The Sabarmati Report’ के लिए बधाई, आज मंत्रियों के साथ देखेंगे फिल्म

Exit mobile version