Vistaar NEWS

मुख्यमंत्री के विदेश दौरे के बाद Madhya Pradesh के नए DGP लेंगे चार्ज, किसे मिलेगी प्रदेश पुलिस प्रमुख की कमान

MP PHQ

MP पुलिस मुख्यालय

Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश के DGP सुधीर सक्सेना का कार्यकाल इस महीने के अंत में खत्म हो रहा है. ऐसे में प्रदेश पुलिस के नए मुखिया कौन होंगे इसको लेकर चर्चाएं तेज हैं. MP के नए DGP को लेकर दिल्ली में बैठक हुई, जिसमें तीन नामों का पैनल बना. जानकारी के मुताबिक कैलाश मकवाना या अजय कुमार शर्मा में से किसी को प्रदेश पुलिस के मुखिया की कमान मिल सकती है.

रेस में ये दो नाम सबसे आगे

बैठक में पुलिस हाऊसिंग कॉर्पोरेशन के चेयरमैन कैलाश मकवाना और EWO अजय कुमार शर्मा का नाम सबसे आगे रहा. जानकारी के मुताबिक इन दोनों में से किसी एक अधिकारी को मध्य प्रदेश पुलिस के मुखिया की कमान मिल सकती है. डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार का नाम भी रेस में शामिल रहा, लेकिन उनकी सेवानिवृत्ति में महज छह महीने ही बाकी रह गए हैं.

CM मोहन के विदेश दौरे के बाद लेंगे चार्ज

जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश पुलिस के नए मुखिया की नियुक्ति मुख्यमंत्री मोहन यादव के विदेश दौरे के बाद होगी. संभावना यह भी है कि मुख्यमंत्री के विदेश दौरे से पहले ही दिल्ली हाई कमान द्वारा DGP का नाम तय हो जाएगा. उसके बाद ही मध्य प्रदेश के नए DGP चार्ज लेंगे.

ये भी पढ़ें- अमेरिका में अडानी के खिलाफ वारंट जारी; MP में जीतू पटवारी ने खोला मोर्चा, बोले – लोगों से जुटाए करोड़ों डूबे

दिल्ली में हुई बैठक

नई दिल्ली में शुक्रवार को प्रदेश के नए पुलिस मुखिया को लेकर बैठक हुई. इसमें तीन नामों का पैनल तैयार किया गया है. इस बैठक में जिन तीन नामों का पैनल बनाया गया है, उनमें इन तीनों अधिकारियों के नाम शामिल हैं. गृह विभाग के सूत्रों का कहना है कि अब इसमें से एक नाम मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव फाइनल करेंगे. दिल्ली में हुई मीटिंग में UPSC के प्रतिनिधि, एमपी के मुख्य सचिव एवं वर्तमान डीजीपी शामिल हुए.

30 नवंबर को रिटायर होंगे सक्सेना

वर्तमान DGP सुधीर सक्सेना का कार्यकाल 30 नवंबर को खत्म हो रहा है. 1 दिसंबर को नए DGPचार्ज लेंगे. अपने कार्यकाल के दौरान सुधीर सक्सेना ने खासतौर पर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में ज्यादा ध्यान दिया. रात में पुलिस थानों में गश्ती से लेकर पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय बनाने का काम बेहतर तरीके से किया.

ये भी पढ़ें- कौन हैं IPS सोनाक्षी सक्सेना, जो Madhya Pradesh पुलिस के इतिहास में पहली बार करने जा रही हैं ये काम

मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में पहली बार 

मध्य प्रदेश पुलिस के इतिहास में पहली बार DGP पिता को उनकी बेटी सलामी देंगे. 30 नवंबर 2024 को DGP सुधीर सक्सेना सेवानिवृत्त हो जाएंगे. उनकी विदाई परेड में उनकी बेटी DCP सोनाक्षी सक्सेना सलामी देंगी.  वह परेड कमांडर की जिम्मेदारी संभालेंगी.  DGP की फेयरवेल परेड का आयोजन मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में होगा.

Exit mobile version