Vistaar NEWS

कांग्रेस के लिए संजीवनी साबित होगी Vijaypur Bypolls की जीत? एक्सपर्ट्स से जानिए इस जीत के मायने

vijaypur bypolls

विजयपुर उपचुनाव

Vijaypur Bypolls Result:  कांग्रेस छोड़कर BJP में आए और मंत्री बने रामनिवास रावत विजयपुर उपचुनाव हार गए हैं. विजयपुर में उन्हें कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने 7,364 वोटों से पटखनी दी है. विजयपुर उपचुनाव की जीत को लेकर कांग्रेस जोश में नजर आ रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि इस जीत से पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ा है. इसका संदेश है कि यदि लड़ेंगे तो जीतेंगे.

जीतू पटवारी को एक जीत की जरूरत थी, जो मिल गई

विजयपुर उपचुनाव के नतीजों को लेकर राजनीतिक जानकारों का कहना है कि यह जीत कांग्रेस से ज्यादा जीतू पटवारी के लिए अहम है. उनके नेतृत्व में कांग्रेस का नया संगठन बना है. संगठन की बैठकों में कई नेताओं के असहयोग की खबरें आई थीं और इन हालात में पटवारी भावुक भी हुए थे. ऐसे में जीतू पटवारी को एक जीत की सख्त जरूरत थी और यह उन्हें मिल गई.

इसके लिए उन्होंने काफी मेहनत की. जानकारी के मुताबिक, दिवाली के दिन भी जीतू पटवारी और जयवर्धन सिंह अपने घर से दूर चुनावी क्षेत्र में मौजूद थे. कुल मिलाकर यह चुनाव कांग्रेस ने बेहतरीन ढंग से लड़ा.

‘बीजेपी इस चुनाव से एक्सपोज हो गई’

वरिष्ठ पत्रकार अभिलाष खांडेकर ने कहा, ‘बीजेपी ने कांग्रेस के नेता को तोड़कर मंत्री बनाया, अपने एक मंत्री से विभाग लेकर उन्हें दिया. जमीनी रिपोर्ट के मुताबिक, वहां न कांग्रेस का कार्यकर्ता खुश रहा और न ही बीजेपी का. मूल बात यह है कि बीजेपी इस चुनाव से एक्सपोज हो गई. 163 सीटें होने के बावजूद आप दूसरी पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. विजयपुर के बहाने इस तरह की तोड़फोड़ पर भी रोक लगी है.’

ये भी पढ़ें-  कैसे विजयपुर में कांग्रेस ने बदल दिया खेल, इन कारणों से हार गए वन मंत्री रामनिवास रावत

अब विधायक भी नहीं रहेंगे रामनिवास रावत

उपचुनाव हारने के बाद मंत्री बनने के चक्कर में कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में आए रामनिवास रावत की विधायकी भी चली गई. दरअसल, पार्टी बदलने के बाद रावत ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने 8 जुलाई 2024 को कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली थी. अब चुनाव हारने की स्थिति में उन्हें छह महीने के भीतर मंत्री पद से भी इस्तीफा देना पड़ेगा. मतलब, मंत्री बनने के चक्कर में विधायकी भी चली गई.

ये भी पढ़ें- एमपी उपचुनाव पर बोले जीतू पटवारी- विजयपुर में कांग्रेस की जीत बीजेपी के मुंह पर तमाचा

Exit mobile version