Yaseen Machali Case: भोपाल में ‘ड्रग्स जिहाद’ के मुख्य आरोपी यासीन अहमद उर्फ मछली को लेकर क्राइम ब्रांच ने कई नए खुलासे किए हैं. क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि यासीन मछली के लिए भोपाल के नाइट क्लब और पब ड्रग्स पार्टी की मीटिंग का अड्डा बन गए थे. मीटिंग में बैठककर मछली अपने साथियों के साथ मिलकर ड्रग्स पार्टी की जगह तय करता था.
नाइट क्लब और पब की जांच की तैयारी
क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP शैलेंद्र सिंह चौहान ने बताया, ‘मामले में अभियान चलाकर जाकर जांच की जा रही है. नाइट क्लब और पब में ड्रग्स पार्टी के लिए मीटिंग की जाती थी. नाइट क्लब और पब को नोटिस जारी की गई है. उनके कर्मचारियों के बारे में जानकारी मांगी गई है. कर्मचारियों का क्रिमिनल बैकग्राउंड चेक किया जा रहा है. यासीन कई जिलों में VJ का काम करता था. पार्टी में जाकर वो लड़की और लड़कों को ड्रग्स के लिए टारगेट करता था. कई क्लब को नोटिस दिए गए हैं, जिससे यासीन के गैंग से जुड़े दूसरे लोगों के बारे में जानकारी मिल सके.’
मछली परिवार की कुल संपत्ति 200 करोड़
बताया जा रहा है कि अवैध तरीके से अर्जित की गई मछली परिवार की कुल संपत्ति 200 करोड़ रुपये है. प्रशासन ड्रग्स और लव जिहाद के आरोपियों यासीन अहमद और उसके चाचा शाहवर मछली के परिवार की संपत्तियों को खंगाल रहा है. प्रॉपर्टी कहां-कहां है और किस साल में खरीदी गई, साथ ही सरकारी प्रॉपर्टी पर निर्माण और कहां है, यह भी खसरों के आधार पर जांच की जा रही है.
वहीं इससे पहले शारिक मछली का हताई खेड़ा डैम ठेके को निरस्त करने की प्रशासन तैयारी कर रहा है. डैम के पास ही मछली परिवार ने अवैध साम्राज्य बना रखा था, जिस पर कुछ दिन पहले ही प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए बुलडोजर चलाकर गिरा दिया था.
ये भी पढ़ें: Bhopal: बिग बॉस का सपना दिखाकर 10 लाख की ठगी, युवक से कहा था- तुम टीवी पर आओगे
100 करोड़ के निर्माण के बाद कोठी सील की गई
इसके अलावा हताईखेड़ा में सरकारी जमीन से हटाए गए 100 करोड़ के निर्माण के बाद सील की गई कोठी को लेकर भी सुनवाई चल रही है. यासीन के एक और चाचा शारिक मछली पर रेलवे कर्मचारी ने अपहरण कर पीटने और अवैध वसूली का आरोप लगाया. गोविंद गार्डन निवासी रेलवे कर्मचारी राजेश तिवारी ने अशोका गार्डन थाने में शारिक मछली और उसके तीन साथियों के खिलाफ शिकायत की है. जिसको लेकर शारिक मछली की मुसीबत बढ़ सकती है.
ड्रग्स जिहाद और PFI कनेक्शन सामने आने के बाद से ही प्रशासन लगातार मछली परिवार की अवैध संपत्ति पर कार्रवाई कर रहा है.
क्या है ड्रग्स जिहाद का पूरा मामला?
ड्रग्स तस्कर यासीन अहमद के खिलाफ निशातपुरा पुलिस थाने में छेड़छाड़ और जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप में FIR दर्ज हुई थी. यह FIR 16 जनवरी 2025 को एक युवती ने तस्कर यासीन से प्रताड़ित होकर दर्ज कराई थी. उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए आरोपी ने बताया था कि यासीन ने युवती के मंगेतर को किसी मामले में जेल भिजवा दिया था. मंगेतर के जेल जाते ही युवती की शादी टूट गई थी, जिस कारण यासीन ने युवती पर यातनाएं शुरू कर दी.
जानकारी के मुताबिक ड्रग्स तस्कर यासीन ने पहले क्लब डांस और पब के नाम फिर डरा-धमकाकर युवती से शारीरिक संबंध बनाने चाहे. जब युवती ने इसका विरोध किया तो यासीन ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी. पुलिस ने छेड़छाड़ जबरन शारीरिक संबंध बनाने और धमकाने की धाराओं में उसके खिलाफ FIR दर्ज की थी.
