Vistaar NEWS

Maha Kumbh में हर्षा रिछारिया की हुई वापसी, 29 के शाही स्नान में होंगी शामिल! अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

Harsha Richhariya

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में वायरल मॉडल हर्षा रिछारिया की वापसी हो गई है. हर्षा अब अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र रवींद्र पुरी महाराज के संरक्षण में रहेंगी. हर्षा के कुंभ छोड़ने को लेकर विस्तार न्यूज ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महेंद्र रवींद्र पुरी महाराज से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कई बड़े बयान दिए हैं.

रवींद्र पुरी महाराज ने विस्तार न्यूज से एक्सक्लूसिव बातचीत में बोले- ‘कोई उसको (हर्षा रिछारिया) टॉर्चर करे, कोई उसको परेशान करे, यह अच्छी बात नहीं है. वह हमारी बच्ची है, उसने कौन सा गुनाह किया है. बहुत से लोग उसके पीछे पड़े हुए हैं. इसीलिए हमने उसका साथ दिया है. हमने उसको कहा तुम कुंभ मत छोड़कर जाओ…हमारे साथ रहो…’

विस्तार न्यूज से बात करते हुए रवींद्र पुरी महाराज ने आगे कहा- ‘हम उत्तराखंड के रहने वाले हैं, वह भी उत्तराखंड की रहने वाली है. हमारा प्रयास है कि किसी को भी तंग नहीं किया जाए, हम संत हैं… मैं पूछना चाहता हूं उसने कौन सा गुनाह किया… यहां हजारों की संख्या में फर्जी लोग घूम रहे हैं… अगर उसने भगवा पहन लिया तो इसे इतना बड़ा मुद्दा बनाने की क्या जरुरत है. हर्षा भोली-भाली, शुद्ध हृदय और शुद्ध आत्मा की है. उसको तंग ना किया जाए हम सब उसके साथ हैं…’

यह भी पढ़ें: Today Weather Update: मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में दिन से गायब हुई ठंड, दिल्ली में आज गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट

रवींद्र पुरी महाराज ने आगे कहा- ‘हजारों की संख्या में यूट्यूबर महाकुंभ पहुंचे हैं… सभी रील बनाना चाहते हैं… कौन बाबा चिमटा मार रहे हैं, कौन क्या पहन रहा है, कौन कैसा दिख रहा है ? यूट्यूब पर यही सब दिखाया जा रहा है. ये सब देख हमारी आत्मा बहुत दुखी है’

महाराज जी के शरण में हर्षा रिछारियान के आने पर रवींद्र पुरी महाराज ने कहा कि जब वो मेरे रोते-रोते आई तो मैंने उसे यहां शरण दे दिया. वो यहां रहे लेकिन उसे अब कोई परेशान न करे.

बता दें कि हर्षा रिछारियान अभी प्रयागराज में अपने रिश्तेदार के साथ हैं. चार दिन पहले वह महाराज जी के पास गई थी.

Exit mobile version