Maha Kumbh 2025: संगम नगरी प्रयागराज में भव्य और धूम मचाने वाले महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) की शुरुआत हो गई है. महाकुंभ के पहले दिन आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में पहले से ही लोग पहुंचे. इसमें शामिल होने के लिए हाथों में मोबाइल और सेल्फी स्टिक लेकर संन्यासी डिजिटल बाबा (Digital Baba) भी पहुंचे. Vistaar News के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ डिजिटल बाबा ने खास बातचीत की. इस बातचीत को दौरान उन्होंने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल उठाए. साथ ही अपनी शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर भी जवाब दिया.
धीरेंद्र शास्त्री पर डिजिटल बाबा ने उठाए सवाल
Vistaar News के एग्जीक्यूटिव एडिटर ज्ञानेंद्र तिवारी के साथ खास बातचीत के दौरान डिजिटल बाबा ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा- ‘बागेश्वर बाबा के पीठाधीश ऐसा कहते हैं कि वह जब व्यास पीठ पर बैठते हैं तो ही उनकी अंतर्यामी वाली योग्यता, सामर्थ्यता और शक्ति काम करती है. मैं अगर अंतर्यामी हूं तो मेरा एंटिना कहीं से भी काम करना चाहिए. वह संसार में घटने वाली घटनाओं को पहले ही क्यों नहीं जान लेते हैं और बताते हैं?’
शादी के सवाल पर क्या बोले डिजिटल बाबा?
इस बातचीत के दौरान डिजिटल बाबा ने अपनी शादी के सवाल पर भी जवाब दिया. उन्होंने कहा साधु-संन्यासी होने के बाद भी वह शादी करना चाहते हैं. अगर उन्हें उनकी जैसी सुशील या फिर तेज-तर्रार, पिस्टल वाली या रिवॉल्वर वाली या कोई भी महिला उनके विचारों के अनुकूल वाली मिलेगी तो वह उनसे शादी कर लेंगे. इसके अलावा और किन-किन सवालों पर क्या बोले डिजिटल बाबा सुनिए पूरे वीडियो में…