Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का आयोजन इस समय अपने चरम पर है, और शनिवार को वीकेंड के चलते संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. जैसे-जैसे महाकुंभ का आयोजन आगे बढ़ रहा है, प्रशासन को मेला क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए नए-नए कदम उठाने पड़ रहे हैं. खासकर वीकेंड का असर संगम पर साफ देखा जा रहा है, प्रशासन ने कुछ कड़े फैसले लिए हैं.
वाहनों की एंट्री पर पाबंदी, पास भी रद्द
प्रशासन ने संगम तक आने वाले वाहनों की एंट्री पर पूरी तरह से रोक लगा दी है. बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहन संगम से लगभग 10-12 किलोमीटर पहले बनाए गए पार्किंग स्थल पर रोक दिए जा रहे हैं. यहां से आगे बढ़ने के लिए शटल बसों की व्यवस्था की गई है, लेकिन जाम के कारण बसें भी रेंगते हुए जा रही हैं. सड़कें पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं से भरी हुई हैं. इन दो दिनों के लिए मेला क्षेत्र में सभी प्रकार के पास भी रद्द कर दिए गए हैं, जिससे और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.
संगम रेलवे स्टेशन भी दो दिन बंद
संगम तक जाने का एक और मुख्य रास्ता रेलवे स्टेशन है, लेकिन प्रशासन ने सुरक्षा के मद्देनज़र आज और कल के लिए संगम रेलवे स्टेशन को भी बंद करने का निर्णय लिया है. इस कारण जो श्रद्धालु ट्रेन से आ रहे हैं, उन्हें स्टेशन से लगभग 10-15 किलोमीटर की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है. यह एक बहुत बड़ी चुनौती बन गई है, खासकर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए.
VIP घाट पर सुरक्षा रोक
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सम्मान और सुरक्षा सर्वोपरि है. इस बीच प्रशासन ने भाजपा विधायक हर्षवर्धन वाजपेई को VIP घाट पर जाने से रोक दिया गया. पैरामिलिट्री फोर्स के जवानों ने उन्हें सुरक्षा कारणों से रोका, जिससे थोड़ी देर तक विवाद भी हुआ. हालांकि, विधायक ने अपनी पहचान बताने के बाद अंततः घाट पर जाने की अनुमति प्राप्त की.
श्रद्धालुओं की भारी भीड़
आज महाकुंभ का 34वां दिन है, और संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है. 13 जनवरी से अब तक 51.19 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं, और यह संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इस बीच, आज तक 1.08 करोड़ से ज्यादा लोगों ने इस पवित्र नदी में स्नान किया. यह आंकड़ा इस आयोजन को अब तक के सबसे बड़े धार्मिक उत्सवों में से एक बनाता है. महाकुंभ के 45 दिन पूरे होने तक यह संख्या और बढ़ने की संभावना है, क्योंकि इस मेले में अभी 11 दिन बाकी हैं.
देश-विदेश से श्रद्धालुओं का आना जारी
महाकुंभ का यह आयोजन न केवल भारत से, बल्कि विदेशों से भी श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहा है. लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान जैसे प्रमुख नेताओं ने संगम में डुबकी लगाई है.
