Vistaar NEWS

Maha Kumbh Stampede: महाकुंभ में भगदड़, कई लोगों के मरने की आशंका, पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात

maha_kumbh

महाकुंभ में भगदड़

Maha Kumbh Stampede: मौनी अमावस्या के अवसर पर ‘अमृत स्नान’ के लिए त्रिवेणी संगम के घाटों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. इस बीच, संगम तट क्षेत्र में बैरियर टूटने से भगदड़ मच गई, जिसमें कई लोगों के मरने की आशंका है. संगम तट पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं और उनको निकालने के लिए बैरिकेडिंग हटा दी गई है.

पीएम मोदी ने सीएम योगी से की बात

प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में सीएम योगी आदित्यनाथ से बात की है, घटनाक्रम की समीक्षा की और तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया. पीएम मोदी ने एक घंटे के भीतर दूसरी बार सीएम योगी से बात की है. वहीं भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह ने भी सीएम योगी से बात की है.

महाकुंभ में भगदड़ के बाद घायलों को तत्काल महाकुंभ सेक्टर 2 में कुंभ क्षेत्र में स्थापित अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों से अपील की है कि जो जहां पर हैं वहीं नजदीकी घाट पर स्नान करें, संगम तट पर जाने से बचें. साधु-संतों ने भी अपील की है और कहा है कि श्रद्धालु संगम घाट पर जानें से बचें.

अखाड़ों का शाही स्नान रद्द

शाही स्नान के रद्द करने को लेकर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा, “जो घटना हुई उससे हम बहुत दुखी हैं. हमारे साथ हजारों श्रद्धालु थे. जनहित में हमने फैसला किया कि अखाड़े आज स्नान में भाग नहीं लेंगे. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे आज के बजाय वसंत पंचमी पर स्नान के लिए आएं. यह घटना इसलिए हुई क्योंकि श्रद्धालु संगम घाट पहुंचना चाहते थे, इसके बजाय उन्हें जहां भी पवित्र गंगा दिखे, वहीं डुबकी लगा लेनी चाहिए.”

बता दें कि 13 जनवरी पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ के पहले 15 दिनों में 15 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. दिनों-दिन स्नान करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. ऐसे में अनुमान है कि करीब 40 करोड़ से ज्यादा लोग महाकुंभ में पहुंचेंगे.

Exit mobile version