Vistaar NEWS

मौनी अमावस्या पर पहले भी संगम तट पर मची थी भगदड़, कुंभ मेले में चली गई थी 800 लोगों की जान, जानें कुंभ में हादसों का इतिहास

maha_kumbh_stampede

कुंभ मेले में हादसों का इतिहास

Maha Kumbh Stampede: मौनी अमावस्या के मौके पर महाकुंभ (Maha Kumbh 2025) में भगदड़ मचने से बड़ा हादसा हो गया. संगम तट क्षेत्र में बैरिकेड टूटने से भगदड़ मची और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे में कई लोगों की जान भी चली गई. ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब कुंभ मेले में भगदड़ मची हो या कोई हादसा हुआ है. इससे पहले भी कई बार कुंभ में हादसे हो चुके हैं. साल 1954 में प्रयागराज के संगम तट पर ही भगदड़ मचने से करीब 800 लोगों की मौत हो गई थी. इसके अलावा हरिद्वार और नासिक में आयोजित कुंभ मेले में भी हादसे हो चुके हैं. जानिए कुंभ में हादसों का इतिहास-

प्रयागराज में भगदड़ मचने से 800 लोगों की मौत

साल 1954 में आजाद भारत में पहली बार प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन किया गया. उस साल 3 फरवरी को मौनी अमावस्या के दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. अचानक भगदड़ मचने से करीब 800 लोगों की नदी में डूबने या कुचले जाने से मौत हो गई थी.

हरिद्वार में हुआ था हादसा

साल 1986 में हरिद्वार में कुंभ मेला लगा था. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 14 अप्रैल 1986 को UP के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीर बहादुर सिंह, कई राज्यों के मुख्यमंत्री और सांसद गंगा स्नान के लिए पहुंचे थे. इस दौरान श्रद्धालुओं को तट पर रोके जाने के कारण भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई. इस हादसे में करीब 200 लोगों की मौत हो गई थी.

नासिक कुंभ में हादसा

साल 2003 में नासिक में आयोजित कुंभ में भी हादसा हुआ. मेले में भगदड़ मचने से 39 श्रद्धालुओं की मौत हो गई थी, जबकि 100 लोग घायल हो गए थे.

ये भी पढ़ें- प्रयागराज जा रही स्पेशल ट्रेनें कैंसिल नहीं, रेलवे की अपील- किसी भी इमरजेंसी के लिए डायल करें ये हेल्पलाइन नंबर्स

2010 में शाही स्नान के दौरान मची भगदड़

2003 के बाद साल 2010 में एक बार फिर हरिद्वार में कुंभ मेले का आयोजन हो रहा था. कुंभ में शाही स्नान के दौरान साधुओं और श्रद्धालुओं के बीच झड़प हो गई थी, जिसके बाद भगदड़ मच गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई थी और 15 लोग घायल हो गए थे.

प्रयागराज में 42 लोगों की मौत

साल 2013 में जब प्रयागराज में कुंभ मेले का आयोजन किया जा रहा था, तब इलाहाबाद रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा हो गया. रेलवे स्टेशन पर एक फुटब्रिज पर रेलिंग गिरने के बाद भगदड़ मच गई थी. इस हादसे में 42 लोगों की मौत हो गई, जबकि 45 लोग घायल हुए थे.

महाकुंभ 2025 में हादसा

साल 2013 के बाद अब 2025 में प्रयागराज में हो रहे महाकुंभ में भगदड़ मच गई. इस हादसे में कई लोगों की मौत हो गई है, लेकिन अब तक प्रशासन की ओर से मृतकों की संख्या के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. हादसे के बाद अब संगम तट पर स्थिति सामान्य हो गई है. अखाड़ों के संत स्नान करने के लिए घाट पर पहुंच गए हैं. कुछ दिनों पहले ही

Exit mobile version