Vistaar NEWS

Maha Kumbh में है डबल डेकर बस रेस्तरां ‘पंपकिन’, यहां मिल रहा शुद्ध शाकाहारी भोजन

Double Decker Bus Restaurant Pumpkin

यूपी के पहले डबल डेकर बस रेस्तरां 'पंपकिन'

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसके लिए सरकार और प्रशासन हर मुमकिन कोशिश करने में लगी हुई है. महाकुंभ में कई लोग भी ऐसी हैं जो प्रयागराज पहुंच कर श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं. महाकुंभ क्षेत्र में कई जगहों पर भंडारे खिलाए जा रहे हैं. अब इसी बीच महाकुंभ में यूपी के पहले डबल डेकर बस रेस्तरां ‘पंपकिन’ का मंगलवार को उद्घाटन किया गया. जहां महाकुंभ आए श्रद्धालुओं को शुद्ध शाकाहारी भोजन मिल रहा है.

महाकुंभ के सेक्टर-2 में मीडिया सेंटर के पास डबल डेकर बस रेस्तरां लगाया गया है. जिसमें आपको शाकाहारी खाने का आनंद मिलेगा. मेन्यू में ब्रेकफास्ट, लंच, डिनर, चाइनीज, स्नैक्स, सूप आदि 45 तरह के व्यंजन मिल रहे हैं. इस रेस्तरां के ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर 25 से 30 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई हैं. खाने की प्राइस की बात करें तो इसे काफी किफायती रखी गई हैं.

इतना ही नहीं इस रेस्तरां में विशेष त्योहारों पर व्रत में खाने के व्यंजन भी रखे गए हैं. इसकी खासियत की बात करें तो इस बस के अंदर और बाहर लगी LED स्क्रीन पर महाकुंभ से संबंधित फिल्मों को दिखाया जा रहा है.

रेस्तरां के ऑनर मनवीर गोदरा ने इसे लेकर बताया कि बस फूड कोर्ट का नाम ‘पंपकिन’ इसलिए रखा गया है, क्योंकि हिंदू धर्म में ‘कद्दू’ यानी ‘पंपकिन’ का उपयोग खाने में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस नाम से वो श्रद्धालुओं को अपनी संस्कृति से जोड़ने का काम भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: Maha Kumbh में हर्षा रिछारिया की हुई वापसी, 29 के शाही स्नान में होंगी शामिल! अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

ऑनर ने बताया- उनको खाने और घूमने का शौक है। इसलिए उन्होंने ऐसे फूड बस का स्टार्टअप शुरू किया है. उन्होंने कहा- हम पंपकिन ब्रांड की लॉन्चिंग महाकुंभ मेले में कर रहे हैं, लेकिन भविष्य में ऐसे रेस्टोरेंट काशी, मथुरा, अयोध्या जैसे धार्मिक स्थलों पर भी खोलेंगे.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहली बार सूचना विभाग को इस प्रकार की बस की सेवा मिली है, इसकी लागत 50 लाख रुपये है, संशोधन के बाद इसकी लागत करीब 60 लाख रुपये आई है. यहां पहुंचने वाला हर श्रद्धालु इस बस के साथ सात्विक भोजन का भी आनंद ले रहे हैं

Exit mobile version