Vistaar NEWS

किससे और कहां हुई गलती? Maha Kumbh Stampede की होगी न्यायिक जांच, CM योगी ने इन अधिकारियों को दी जिम्मेदारी

Former Judge Harsh Kumar, Former IPS VK Gupta and IAS DK Singh

पूर्व न्यायाधीश हर्ष कुमार, पूर्व आईपीएस वीके गुप्ता और आईएएस डीके सिंह करेंगे महाकुंभ हादसे की जांच

Maha Kumbh Stampede: 29 जनवरी को महाकुंभ मेले में हुए भगदड़ में 30 लोगों ने अपनी जान गवा दी है. इस हादसे में घायलों की संख्या 80 के पार है. जहां इस हादसे को लेकर विपक्ष शासन-प्रशासन और व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर सीएम योगी ने हादसे की न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मौनी अमावस्या स्नान के मौके पर हुए हादसे की जांच के लिए मुख्यमंत्री ने 3 सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया है. जिसमें रिटायर्ड जज, IAS-IPS शामिल हैं. CM योगी ने इस पूरे जांच की अध्यक्षता इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज हर्ष कुमार को सौंपी है.

महाकुंभ हादसे के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की गई है. इस हादसे को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, PM मोदी, CM योगी सहित सभी ने दुःख प्रकट किया है. इस दुखद हादसे की अब जांच की जाएगी कि कैसे इतनी व्यवस्था के बाद भी ऐसा बड़ा हादसा घटा?

रिटायर्ड अधिकारियों की फौज

इस जांच कमेटी में रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के अलावा पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ड IAS डीके सिंह को भी इस 3 सदस्यीय न्यायिक आयोग का सदस्य बनाया गया है. इस न्यायिक जांच को एक महीने का समय दिया गया है. जांच रिपोर्ट सीएम को सौंपना है.

जांच की अवधि को लेकर आदेश में बताया गया है कि किसी प्रकार का परिवर्तन राज्य सरकार के आदेश पर किया जाएग. वहीं, पुलिस भी इस पूरे मामले की जांच करेगी. इसके साथ ही गुरुवार यानी आज मुख्य सचिव और डीजीपी भी प्रयागराज जाएंगे. ये वहां हादसे की जांच और घटना की समीक्षा करेंगे. जिसकी रिपोर्ट वह सीधे मुख्यमंत्री को सौपेंगे.

कौन हैं रिटायर्ड जज हर्ष कुमार?

न्यायमूर्ति हर्ष कुमार 29 मार्च 2020 को प्रयागराज हाईकोर्ट से सेवानिवृत हुए हैं. 1979 में विधि में स्नातक करने वाले हर्ष कुमार 1998 में उच्च न्यायकि सेवा में नियुक्ति हुई थी. 3 फरवरी 2014 को इन्हें अतिरिक्त न्यायाधीश बनाया गया 1 फरवरी 2016 को स्थाई न्यायाधीश के रूप में शपथ ली.

कौन हैं पूर्व डीजी वीके गुप्ता?

प्रयागराज में हुए चर्चित उमेशपाल हत्याकांड में वीके गुप्ता शामिल रहे थे. 1982 बैच के IPS अधिकारी वीके गुप्ता डीजी होमगार्ड के पद से रिटायर्ड हुए थे.

कौन हैं रिटायर्ड IAS डीके सिंह?

चित्रकूटधाम के मंडल आयुक्त पद पर रह चुके हैं 2005 बैच के रिटायर्ड IAS डीके सिंह. डीके सिंह से पहले जौनपुर, बदायूं मुजफ्फरनगर और सोनभद्र में जिलाधिकारी के पद पर भी रह चुके हैं. पीसीएस से आईएएस बने थे डीके सिंह.

यह भी पढ़ें: Weather Update: यूपी-बिहार समेत दिल्ली-NCR में कोहरे का अलर्ट, जानिए MP-छत्तीसगढ़ में कैसा रहेगा मौसम

मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख की सहायता राशि का ऐलान

इधर, महाकुंभ हादसे में अपनों को खोने वालों के साथ सरकार जहां संवेदनशील है, वहीं सीएम योगी ने ऐलान किया है कि मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख की सहायता राशि डी जाएगी. सीएम योगी ने कहा कि इतनी तैयारियों के बावजूद यह हादसा बेहद दुखद है. हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि भविष्य में ऐसी त्रासदी दोबारा न हो.

Exit mobile version