90 हजार से कम में आई नई Pulsar 125! स्पोर्टी लुक के साथ 55 kmpl का माइलेज, देखें फीचर्स
किशन डंडौतिया
Bajaj Pulsar 125
Bajaj Pulsar 125 का सिंगल-सीट वर्जन की कीमत 89,910 रुपये और स्प्लिट-सीट वर्जन 92,046 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है.Bajaj Pulsar 125 के नए मॉडल में हल्का फेसलिफ्ट दिया गया है, जबकि इंजन और मैकेनिकल सेटअप पहले जैसा ही हैPulsar 125 में सबसे बड़ा अपडेट लाइटिंग में मिला है, जहां अब LED हेडलैंप और LED टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं.बाइक के कलर और ग्राफिक्स भी नए किए गए हैं, जिसमें ब्लैक ग्रे, रेसिंग रेड और सियान ब्लू जैसे विकल्प मिलते हैं.इसमें 124.4cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 11.64 bhp पावर और 10.8 Nm टॉर्क जनरेट करता है.इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है, और माइलेज 50–55 kmpl तक का दावा किया गया है.सस्पेंशन में आगे टेलीस्कोपिक फोर्क और पीछे ट्विन शॉक्स मिलते हैं, जबकि ब्रेकिंग के लिए आगे डिस्क और पीछे ड्रम ब्रेक है.फीचर्स में फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और USB चार्जिंग को सपोर्ट करता है.