Pulsar से लेकर Splendor तक…एक लाख के बजट में ये हैं बेस्ट बाइक्स
किशन डंडौतिया
Best Budget Bike
एक लाख रुपये की रेंज में कई मोटरसाइकिलें मौजूद हैं, जो रोजमर्रा के इस्तेमाल के लिए बेहतर ऑप्शन बनती हैं.TVS Raider 125 की कीमत 80,500 से 95,600 रुपये तक है, यह 56.7 kmpl माइलेज और डिजिटल कनेक्टेड फीचर्स देती है.TVS Sport ब्रांड की सबसे किफायती बाइक्स में से एक है, जिसकी कीमत करीब 55 हजार रुपये से शुरू होकर 80 kmpl माइलेज देती है.Hero Xtreme 125R स्टाइलिश लुक के साथ आती है, इसकी शुरुआती कीमत 91,760 रुपये है और ABS वेरिएंट भी मौजूद है.बेहतर डिजाइन और परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए, Xtreme 125R इस बजट में एक आकर्षक विकल्प बनती है.Hero Splendor Plus देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है, जो 60–70 kmpl माइलेज और भरोसेमंद परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है.इसकी कीमत 73,902 से 76,437 रुपये के बीच है, जो इसे डेली कम्यूटर्स के लिए बेहद लोकप्रिय बनाती है.Bajaj Pulsar 125 भी ऑफिस आने-जाने के लिए अच्छा ऑप्शन है, इसकी कीमत 80,004 से 88,126 रुपये के बीच है.Pulsar 125 एक लीटर पेट्रोल में लगभग 66 kmpl माइलेज देने का दावा करती है, जिससे यह बजट और परफॉर्मेंस का संतुलित पैकेज बनती है.