रायपुर से सिर्फ 20 KM दूर! नदी के किनारे सुकून से बीतेगा दिन, पिकनिक के लिए बेस्ट है ये जगह
रुचि तिवारी
रायपुर पर्यटन
क्या आप भी रायपुर के आसपास कोई बेहतरीन पिकनिक स्पॉट की तलाश कर रहे हैं?अगर आप नदी किनारे किसी सुंदर प्राकृतिक जगह पर जाना चाहते हैं तो ऐसी भी एक जगह है.रायपुर से करीब 20 KM दूर एक जगह हो टोला घाट.यह टोला घाट खारुन नदी के किनारे बसा सुंदर प्राकृतिक स्थल है.यहां एक शिव मंदिर भी है, जिसको लेकर काफी मान्यताएं भी हैं.सर्दियों में पिकनिक और आउटिंग के लिए ये जगह बेस्ट है.नदी का किनारा और यहां के नजारे बेहद मनमोहक हैं.यहां का सुकून आपकी ट्रिप को और ज्यादा यादगार बना देता है.