CAQM Vehicle Ban: 1 जनवरी 2026 से दिल्ली-एनसीआर में नहीं चलेंगी पेट्रोल-डीजल से चलने वाली ये गाड़ियां, CAQM ने किया ऐलान
किशन डंडौतिया
CAQM Vehicle Ban
नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत पूरे एनसीआर में पुरानी डिलीवरी फ्लीट बंद होगी. साथी ही ई-कॉमर्स कंपनियों को तुरंत बदलाव शुरू करना होगा.अब डीजल-पेट्रोल बाइक, स्कूटर, ऑटो और छोटे चारपहिया डिलीवरी वाहन नहीं चलेंगे. एनसीआर में केवल CNG और इलेक्ट्रिक फ्लीट की अनुमति मिलेगी.स्विगी, जोमैटो, ब्लिंकिट, अमेजन-फ्लिपकार्ट आदि को फ्लीट पूरी तरह बदलनी होगी. इसकी समय सीमा को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा.आयोग के अनुसार कमर्शियल वाहन प्रदूषण का बड़ा कारण हैं. डिलीवरी वाहन दिनभर चलते हैं और उत्सर्जन बढ़ाते हैं.साफ ईंधन से ही डिलीवरी को मंजूरी मिलेगी और प्रदूषण कम करने के लिए यह कदम आवश्यक माना गया.कंपनियों को CNG-EV मॉडल पर शिफ्ट होने की सलाह दी गई और सभी को तैयारी अभी से शुरू करने को कहा गया.दिवाली के बाद एनसीआर में AQI 400+ दर्ज हुआ और कई इलाके ‘बहुत खतरनाक’ श्रेणी में पहुंचे.बदलाव के बाद सड़कों पर CNG-EV आधारित डिलीवरी वाहन दिखेंगे. जैसे CNG दोपहिया, इलेक्ट्रिक बाइक-स्कूटर, ई-रिक्शा और छोटे इलेक्ट्रिक कमर्शियल वाहन.