पिकनिक के लिए बेस्ट है कोरिया का यह वाटरफॉल, खूबसूरती देख खुश हो जाएगा दिल
अमितेष पांडेय
गौरघाट
छत्तीसगढ़ का कोरिया जिला अपनी हरियाली, पहाड़ियों और स्वच्छ वातावरण के लिए प्रसिद्ध है.इन्हीं प्राकृतिक सौंदर्य स्थलों में से एक है, गौरघाट वाटरफॉल. जो हसदेव नदी पर लगभग 70 से 80 फीट की ऊंचाई से गिरता है.यह जलप्रपात बैकुंठपुर से लगभग 35 KM दूर सोनहत ब्लॉक के तर्रा गांव के पास है. यहां पहुंचने के लिए बैकुंठपुर-नगर गांव-बसेर मार्ग या फिर सोनहत-कटगोड़ी-दामुज बसेर मार्ग का उपयोग किया जा सकता है.गौरघाट वाटरफॉल अपनी प्राकृतिक भव्यता और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है. पानी गिरते हुए नीचे एक बड़ा तालाब बनाता है, जो बेहद खूबसूरत दिखाई देता है.यह हसदेव नदी पर बनने वाला पहला बड़ा झरना है. यहां गहरा तालाब है, इसलिए यहां स्नान करते समय सावधानी बरतना जरूरी है.ये पिकनिक और कैंपिंग के लिए बेस्ट है. खुले मैदानों में टेंट लगाकर बहते पानी की आवाज के बीच रात बिताना पर्यटकों को अनोखा अनुभव देता है.यहां शांति और सुकून की तलाश करने वाले प्रकृति प्रेमियों को विशेष आकर्षण मिलता है. साथ ही, गौरघाट अपनी सुंदरता और स्वच्छ वातावरण के कारण फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के लिए भी फेमस है.