सुग्घर-सुग्घर राखी के अब्बड़ अकन बधाई! इस बार छत्तीसगढ़ी में खास तरीके से दें राखी की शुभकामनाएं
श्वेक्षा पाठक
छत्तीसगढ़ एक सांस्कृतिक और पारंपरिक राज्य है. यह राज्य अपनी संस्कृति के लिए बहुत प्रसिद्ध है. वहीं छत्तीसगढ़ में खान-पान और रहन-सहन के अलावा यहां के लोगों का बोलने का तरीका भी काफी अलग है.यहां छत्तीसगढ़ में कई जगहों पर राखी का त्योहार अलग-अलग तरिके से मनाया जाता है.ऐसे में इस रक्षाबंधन आप छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने भाई-बहनों को संदेश दे सकते हैं.सुग्घर-सुग्घर राखी के बधाई हो – इसका मतलब है आपको राखी की बहुत-बहुत बधाई.सुग्घर-सुग्घर राखी के बेरा म, तोला अब्बड़ अकन बधाई हो – इसका मतलब है प्रिय/प्यारी राखी का मौका, आपको बहुत-बहुत बधाईहमर भाई-बहिनी के मया अइसने बने रहय – इसका मतलब है कि भाइयों और बहनों के बीच प्रेम सदैव बना रहे.राखी के ऐ धागा, हमर प्यार के निशानी हे – इसका मतलब है कि ये राखी का धागा हमारे प्यार का प्रतीक है.