Raipur में विराजेंगे चंदन की लकड़ी, पास्ता और सुई-धागे जैसी चीजों से बने ये 6 अनोखे गणेश, देखें तस्वीरें
सौरव तिवारी
रायपुर के अनोखे गणेश
27 सितंबर को गणेश चतुर्थी है. इस दिन गजानन विराजमान होने वाले हैं. वहीं राजधानी रायपुर में भी इसकी तैयारी लगभग पूरी हो गयी है.इन तैयारियों के बीच जो सबसे जरूरी तैयारी है, वो है भगवान गणेश की मूर्ति. वहीं रायपुर के शिवचरण यादव के परिवार के द्वारा अलग-अलग चीजों से गणेश की बनाया गया है.इसमें सबसे खास है चंदन की लकड़ी के बने गणेश की मूर्ति, जो चंदन की लकड़ी से बनाई गई है. जिसमें लाल चंदन, पीला चंदन, सफेद और काले चंदन का उपयोग हुआ है. इस गणेश की लागत लाखों रुपये की है.दूसरी मूर्ति धागों व बटन से बनाई है. जिसे कपड़ा मार्केट में बैठाया जाएगा इसलिए पूरी तरह से कपड़े की सामग्री से बनाई गई.तीसरी मूर्ति नोट से बनाई गई है. ये मूर्ति बच्चों के द्वारा खेलने वाले नोट से बनाई गई है और ये बहुत ज्यादा चर्चे में हैं.चौथी मूर्ति पास्ता से बनाई गई है. पास्ता जिसे लोग नास्ते में खाते हैं, उससे बनाई गई मूर्ति को लोग खूब पसंद कर रहे है और इस बार ये खूब चर्चे में हैं.पांचवी मूर्ति पूजन सामग्री से बनाई गई है. इसमें पूजा सुपाड़ी, जनेऊ और बंदन का उपयोग किया गया है. ये मूर्ती इस बार लोगों के आकर्षण का मुख्य कारण है.छठवीं मूर्ति छत्तीसगढ़ के राजा के रूप में बनाई गई है. चूंकि छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है इसलिए इस मूर्ती को धान की बालियों से बनाया गया है और किसानों द्वारा लगाए जाने वाले गमछे को मुकुट के रुप मे सजाया गया है.