सफारी हो या शॉपिंग….ये हैं अंबिकापुर की 5 खूबसूरत जगह, जहां घूमकर खुश हो जाएगा दिल
श्वेक्षा पाठक
अपनी प्राकृतिक सुंदरता और सांस्कृतिक विरासत लिए छत्तीसगढ़ की गोद में बसा अंबिकापुर. अपनी खूबसूरत जगहों के लिए फेमस है.अंबिकापुर आपके घुमने के लिए एक परफेक्ट प्लेस है. जहां जाकर आपका दिल खुश हो जाएगा.अंबिकापुर से लगभग 55 KM दूर में मैनपाट हैं, जिसे ‘मिनी तिब्बत’ भी कहा जाता है. यह हिल स्टेशन अपनी शांत वादियों, घने जंगलों के लिए फेमस है. अंबिकापुर का सबसे प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है महामाया मंदिर. माँ दुर्गा के इस प्राचीन मंदिर में साल भर भक्तों की भीड़ लगी रहती है. अगर आप एडवेंचर के शौकीन हैं तो अंबिकापुर का जंगल सफारी आपके लिए है. यहां आप जंगली जानवरों को करीब से देख सकते हैं. अंबिकापुर शहर से 45 किलोमीटर दूर उदयपुर नाम का कस्बा है. जहां रामगढ़ की पहाड़ी और सीता बेंगरा पिकनिक स्पॉट के रूप में काफी लोकप्रिय हैं.अंबिकापुर के स्थानीय बाजार में आप छत्तीसगढ़ की संस्कृति का अनुभव कर सकते हैं. यहां आपको हस्तशिल्प, आदिवासी आभूषण, और स्थानीय उत्पाद मिलेंगे.