CG Pink Village: ये है छत्तीसगढ़ का अनोखा ‘गुलाबी’ गांव, कहानी जान चौंक जाएंगे आप
श्वेक्षा पाठक
छत्तीसगढ़ का गुलाबी गांव
छत्तीसगढ़ अपनी संस्कृति, खानपान और ऐतिहासिक धरोहरों के लिए प्रसिध्द है.वहीं छत्तीसगढ़ में एक ऐसा अनोखा गांव है, जिसे ‘गुलाबी गांव'(Pink Village) के नाम से जाना जाता है.महासमुंद जिले में स्थित नानकसागर गांव को “पिंक विलेज” कहा जाता है. यह गांव स्वच्छता और सामाजिक जागरूकता का प्रतीक बन चुका है.यहां सभी घरों को गुलाबी रंग से रंगा गया है. यह अनोखी पहल सिर्फ दिखावे के लिए नहीं, बल्कि स्वच्छता अभियान और खुले में शौच मुक्त समाज की दिशा में एक ठोस कदम थी.गाँव के लोगों ने यह संकल्प लिया कि जिस घर में शौचालय होगा, वही घर गुलाबी रंग में रंगेगा। यह पहल धीरे-धीरे पूरे गाँव में फैल गई.शुरुआत में लगभग 50 घरों को गुलाबी रंग दिया गया था, लेकिन स्वच्छता और जागरूकता अभियान के चलते एक वर्ष के भीतर पूरे गाँव (करीब 206 घर) गुलाबी रंग से रंगे गए.पिंक विलेज का एक भी केस चाहे वह जमीन संबंधी हो मारपीट का हो या न्यायालय संबंधी गांव में ही बैठक कर समाधान किया जाता है.