CG Unique Village: छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव! जिसका नाम लेने से भी डरते हैं लोग, वजह हैरान कर देगी
श्वेक्षा पाठक
छत्तीसगढ़ का अनोखा गांव
छत्तीसगढ़ अपने खूबसूरती, रीति-रिवाज, परंपराओं और जीवन शैली के लिए जाना जाता है.वहीं छत्तीसगढ़ में कई ऐसी ऐतिहासिक और रहस्यमयी जगहें हैं, जिनके बारे में जानने के लिए लोग यहां घूमने आते हैं.इसके अलावा राज्य में एक गांव ऐसी भी है, जिसका नाम लेने से ग्रामीण ही कतराते हैं.यह गांव इतना अनोखा है कि यहां लोग अपने बच्चों का रिश्ता करना भी पसंद नहीं करते हैं. दूसरे गांव के लोग यहां आना भी पसंद नहीं करते.यह गांव रायगढ़-जशपुर जिले में स्थित है, गांव का नाम टोनाहीनारा है. ग्रामीण कहते हैं कि इस गांव का नाम लेने से उन्हें शर्मसार होना पड़ता है.टोनाहीनारा गांव के लोग अपने गांव के नाम से इतना परेशान हो चुके हैं कि वह इसका नाम बदलने की मांग कर चुके हैं.जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ बोली में ‘टोनही’ का मतलब डायन होता है. ‘टोनही’ शब्द एक तरह से प्राचीन रूप से अंधविश्वास और उत्पीड़न से जुड़ा हुआ है.टोनाहीनारा गांव के बुजुर्ग गांव के नाम के पीछे की कहानी बताते हैं. उनका कहना है कि ‘टोनाहीनारा’ का मतलब है ‘चुड़ैल नहर’.