Chhath Puja 2025: देश के सबसे बड़े छठ घाट पर डूबते सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य, देखिए खूबसूरत तस्वीरें
रुचि तिवारी
छठ पूजा
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में देश का सबसे बड़ा छठ घाट है. आज डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए यहां हजारों की संख्या में व्रती एकजुट हुए. अरपा नदी के तट पर स्थित इस घाट पर जब इतनी बड़ी संख्या में व्रती ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया तो नजारा देखते ही बना.देश के सबसे बड़े छठ घाट पर कई व्रती 5 किलोमीटर पैदल चलकर जमीन नापते छठ घाट तक पहुंचे. छठ घाट पर तमाम तरह से लोगों को आकर्षित करने के लिए व्यवस्थाएं की गईं.घाट पर एक रोचक खेल का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें 2 मिनट लटकने पर 1000 रुपए का पुरस्कार दिया जा रहा है.बता दें कि देश भर में छठ पर्व की धूम है. बिहार के साथ अलग-अलग राज्यों में यह पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.बिलासपुर के अलावा छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में छठ का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है.