शिमला-मनाली भूल जाइए, छत्तीसगढ़ के इस ‘सिल्वर विलेज’ में कीजिए सैर, खूबसूरती देख हो जाएंगे खुश
श्वेक्षा पाठक
छत्तीसगढ़ का खूबसूरत गांव
छत्तीसगढ़ अपने घने जंगलों, प्राकृतिक सौंदर्य और सांस्कृतिक विरासत के लिए प्रसिद्ध है. वहीं छत्तीसगढ़ में कई ऐसी जगहें हैं जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं. यहां कुछ गांव ऐसे हैं जो अपनी खूबसूरती के लिए जाने जाते हैं. ऐसे ही छत्तीसगढ़ का एक खूबसूरत गांव हैं. इसे खूबसूरती की वजह से इसे पर्यटन गांव का अवॉर्ड भी मिल चुका है.कबीरधाम जिले में एक अनोखा गांव स्थित है. जिसका नाम सरोधा-दादर है. साल 2023 में इस गांव को भारत के सर्वश्रेष्ट गांव का पुरस्कार मिल चुका है.मैकल पर्वत की तलहटी में बसे इस गांव की खूबसूरती देखते ही बनती है. यहां हरी-भरी पहाड़ियां, साफ-सुथरा वातावरण और शांति पर्यटकों का मन मोह लेती है.यहां आकर लोगों को शिमला और मसूरी जैसी ठंडक का एहसास होता है. प्रकृति के करीब रहने वालों के लिए यह जगह एक परफेक्ट डेस्टिनशन है. यहां ऊंचाई पर वॉच-टॉवर भी बनाया गया है, जिससे आप क्षेत्र की सुंदरता और प्राकृतिक दृश्यों को देख सकते हैं. एडवेंटचर के शौकीनों के लिए यह जगह प्रकृति का अद्भुत तोहफा है. पर्यटक यहां ट्रैकिंग और कैंपिंग का भी मजा ले सकते हैं.