CG Tourism: पहाड़ से लेकर झरने तक… ये हैं GPM की 10 सबसे सुंदर घूमने लायक जगहें, जानें नाम
रुचि तिवारी
GPM की खूबसूरत जगहें
जलेश्वर महादेव मंदिर- 12वीं सदी में कलचुरी काल में बना यह शिव मंदिर शहर के आकर्षण का प्रमुख केंद्र है.राजमेरगढ़- प्राकृतिक सुंदरता से घिरा राजमेरगढ़ पहाड़ बेहद खूबसूरत है, जहां के नजारे आपका मन मोह लेंगे.धरमपानी- GPM और अमरकंटक में बसा धरमपानी भी घूमने के लिए एक बेहतरनी स्पॉट है. झोझा जलप्रपात- यहां लगभग 100 फीट की ऊंचाई से पानी झरने में गिरता है, जो आकर्षण का केंद्र है.लक्ष्मणधारा जलप्रपात- लोग यहां पिकनिक मानने के लिए साल भर बड़ी संख्या में पहुंचते हैं. दुर्गाधारा जलप्रपात- हरियाली से घिरी हुई एक शांत जगह पर जाना चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट ऑप्शन है. बिल्लमगढ़ गुफा- प्राकृतिक गुफाओं का आनंद लेना है तो आप यहां जा सकते हैं.नेचर कैंप गगनई- गगनई डैम इस क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता का एक प्रमुख आकर्षण केंद्र है.माई का मड़वा- GPM और अमरकंटक में बसा माई का मड़वा भी घूमने के लिए अच्छी जगह है. मलानिया डैम- दोस्तों और परिवार के साथ घूमने के लिए यहां भी जा सकते हैं.