Chhattisgarh Tourism: ठंड में पहाड़ की सैर के लिए बेस्ट है छत्तीसगढ़ की ये जगह, खूबसूरत घाटी मोह लेगी मन
रुचि तिवारी
चिल्फी घाटी
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिला स्थित चिल्फी घाटी सर्दी के मौसम में घूमने के लिए बेहतरीन जगह है. यहां की शांति, जंगल, झरने, पहाड़ और प्राकृतिक नजारे आपका मन मोह लेंगे. मैकल पर्वत श्रृंखला की गोद में बसी यह घाटी चारों तरफ गहरे जंगलों, ऊंची-ऊंची पहाड़ियों और हरी-भरी वादियों से घिरी है.यहां सुबह-शाम कोहरे की चादर और पक्षियों की आवाजें मन मोह लेती है. घाटी का सबसे खूबसूरत आकर्षण 100-120 फीट ऊंचा झरना है. चिल्फी घाटी रायपुर से करीब 120-130 KM (3-3.5 घंटे) दूर है. यहां जाने के लिए कवर्धा तक NH-30 पर चौड़ी सड़क है. इसके बाद कवर्धा से चिल्फी केवल 25 KM घाटी रोड है. यहां आप भोरमदेव मंदिर तक जंगल ट्रेक कर सकते हैं और पास की पहाड़ियों पर सनराइज-सनसेट पॉइंट का लुत्फ उठा सकते हैं.