ये App बिजली गिरने से 15 मिनट पहले कर देगा अलर्ट, जानिए कैसे करता है काम
Vistaar News Desk
ये App बिजली गिरने से 15 मिनट पहले कर देगा अलर्ट, जानिए कैसे करता है काम
मौसम विभाग द्वारा बनाया गया दामिनी एप शहर और ग्रामीण जैसे हर इलाकों में काम करेगा. इस एप का उपयोग करने से कई लोगों की जान बच सकती है.
मौसम विभाग की तरफ से तैयार किया गया यह एप 40 किलोमीटर के रेंज में बिजली गिरने की जानकारी दे देगा. इस एप का नाम दामिनी एप है. जिससे आकाशीय बिजली से बचा जा सकता है. यह ऐप 15 से 20 मिनट पहले आपको सचेत कर देगा. साथ ही जानकारी भी दे देगा कि आकाशीय बिजली कहां गिरेगी.
दामिनी एप को मोबइल में डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स इसे गूगल प्ले स्टोर से और आईफोन यूजर्स इसे एप्पल स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. डाउनलोड करने के बाद इसे पंजीकरण करना होता है. जिसमें अपना नाम, लोकेशन और कुछ अन्य ऑप्शन सिलेक्ट करना होता है. जिसके बाद दामिनी एप काम करना शुरू कर देगा. रायपुर मौसम केंद्र के विज्ञानी एचपी चंद्रा का कहना है कि इसे आम लोगों को रखना चाहिए. काफी सुरक्षा प्रदान करने वाला एप है.